क्या करें क्या न करें सरकार की इस गाइडलाइंस में कहा गया है कि दवा लेने से पहले कोरोना संक्रमण के साथ अन्य स्थानीय संक्रमण पर खास तौर से ध्यान देने की जरूरत है। कोविड-19 नेशनल टास्क फोर्स की ओर से जारी नई गाइडलाइंस में कहा गया है कि हल्के रोग के दौरान कॉर्टिको स्टेरॉयड की सिफारिश नहीं इस्तेमाल करना चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, मास्क के इस्तेमाल, समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहने के लिए कहा गया है। बीमारी के लक्षणों पर नजर रखने, शरीर के तापमान की जांच कराते रहने के लिए कहा गया है।
इसके साथ ही ऑक्सीजन में उतार-चढ़ाव पर भी निगरानी रखने की सलाह दी है।इन दवाओं का न करें इस्तेमाल गाइडलाइंस में किन दवाओं का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इनकी भी लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन, आइवरमेक्टिन, मोलनुपिराविर और फेविपिराविर जैसी दवाएं नहीं इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है।
गाइडलाइंस में रोगियों से मध्यम या गंभीर मामलों में 5 दिनों तक रेमडेसिविर पर विचार करने के लिए कहा गया है। यह उनके लिए है। जिनमें संक्रमण बढ़ने का जोखिम है। इतना ही नहीं कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग न करने की भी सलाह दी गई है।