कहीं आप भी डिप्रेशन में तो नहीं? शरीर में दिख रहे ये लक्षण हैं इस बीमारी का संकेत

पिछले कुछ सालों सेमानसिक बीमारियांकाफी बढ़ रही हैं. लोगों का दिमाग भी बीमार हो रहा है, लेकिन अकसर देखा जाता है कि खराब मेंटल हेल्थ की ओर लोग ध्यान नहीं देते हैं.
उन्हें डर लगता है कि उनकी इस मानसिक स्थिति को लोग पागलपन कहने लगेंगे. इस वजह से कई बार मेंटल हेल्थ डिजीज का इलाज भी नहीं हो पाता है. जिससे स्थिति बिगड़ने लगती है और व्यक्ति डिप्रेशन की अंतिम स्टेज में चला जाता है. जिससे लोग आत्महत्या जैसा कदम उठा लेते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि डिप्रेशन एक खतरनाक मानसिक बीमारी है, जिसका समय पर इलाज जरूरी है. इसके लक्षण भी दिखने लग जाते हैं, लेकिन लोग इनकी ओर ध्यान नहीं देते हैं. कई लोग तो इस बीमारी को लेकर जागरूक ही नहीं है. ऐसे में ये जरूरी है कि अगर डिप्रेशन की समस्या हो रही है तो इसे लेकर ज्यादा सोचे नहीं और तुरंत मनोरोग विशेषज्ञों से मिलें. आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि डिप्रेशन होने पर शरीर में क्या लक्षण दिखते हैं और इसका इलाज कैसे हो सकता है.शरीर में ये बदलाव डिप्रेशन का संकेत

नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स) के पूर्व मनोरोग विशेषज्ञ डॉ राजकुमार बताते हैं कि कई लोग ये मानते हैं कि डिप्रेशन सिर्फ उसी व्यक्ति को हो सकता है जिसे कोई ट्रामा हुआ है या फिर जीवन में कोई बड़ा दुखा है, जबकि एसा नहीं है. सभी सुख होने के बावजूद भी व्यक्ति भावनातमक रुप से कमजोर हो सकता है और डिप्रेशन का शिकार बन सकता है. ये परेशानी किसी को भी हो सकती है. इसके लक्षण भी लोगों में अलग-अलग ही होते हैं.डिप्रेशन के शुरुआती लक्षण

किसी काम में पहले ही तरह मन न लगना अकेला रहने की आदत बनना पहले की तुलना में भूख का काम या ज्यादा हो जाना अकसर चुप रहना अपने दोस्तों या परिजनों से पहले की तरह न मिलना और न ही बात करना दिमाग में अकसर गलत चीजें आना घबराहट बने रहना भविष्य के बारे में बुरे विचार आनाक्या है इलाज

डॉ राजकुमार बताते हैं कि डिप्रेशन के लक्षण दिखने पर मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. काउंसलिंग से ही 60 से 70 फीसदी समस्या को ठीक किया जा सकता है. इसके अलावा यह भी जरूरी है कि अपने दोस्तों और परिजनों के साथ समय गुजारें. दिमाग में बुरे विचार न लाएं और हमेशा खुश रहें. बिना वजह मेंटल स्ट्रेस न लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post PM Modi ने लॉन्च किया ये खास ऐप, अब ना टूटेगी पाइपलाइन, ना ही कटेगा इंटरनेट कनेक्शन
Next post मेले तथा पर्व पुरातन संस्कृति के संवाहकः बुटेल