प्रदेश में कल से बदलेगा मौसम, गर्मी से मिलेगी राहत, तीन दिन बारिश का पूर्वानुमान, 17 को अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में शनिवार से मौसम करवट बदलने वाला है। प्रदेश में 15 से 17 अप्रैल तक बारिश की संभावना बताई गई है।

15 और 16 अप्रैल को बारिश की हल्की बौछारें गिरने की संभावना है, जबकि 17 अप्रैल को तेज बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम बदलने से प्रदेश के लोगों को तपती गर्मी से काफी हद तक राहत मिलने के आसार हैं। पिछले करीब एक सप्ताह से खिल रही लगातार धूप से प्रदेश का पारा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को ऊना जिला में सर्वाधिक 36.8 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। वहीं सिरमौर के धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तामपान दर्ज किया गया। हिमाचल प्रदेश के 10 क्षेत्रों में पारा 30 डिग्री पार पहुंच गया है। 15 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने की संभावना है। 15 अप्रैल को मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहुल-स्पीति में बारिश होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Shimla News: हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक: एनपीएस फंड में मई से पैसा जमा नहीं कराएगी सरकार
Next post Modi Surname Case: राहुल की अर्जी पर 20 अप्रैल को आएगा फैसला, वकील ने कहा- निष्पक्ष नहीं हुई थी सुनवाई