Himachal News: खाली पड़े 70 हजार पदों को भरने की कवायद शुरू, पहले चरण में क्या होगा?हिमाचल प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में 70 हजार पद खाली पड़े हैं. सोमवार को राज्य सचिवालय में कैबिनेट सब कमेटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सब कमेटी के अध्यक्ष और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने की.
इस बैठक में कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी और रोहित ठाकुर भी मौजूद रहे. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार सृजित करने पर मंथन किया गया.
‘शिक्षा विभाग के 20 हजार पद भरेगी सरकार’
रोजगार के लिए बनाई गई सब कमेटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों में 70 हजार पद खाली पड़े हुए हैं. प्रदेश में 3 लाख स्वीकृत पद हैं. शिक्षा विभाग में करीब 20 हजार खाली पदों को सबसे पहले भरा जाना है. उद्योग मंत्री ने कहा कि मंगलवार को सब कमेटी की बैठक दोबारा होगी. इस बैठक में शिक्षा सचिव और विधि सचिव को भी बुलाया जाएगा. हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि शिक्षा के बाद में दूरदराज और दुर्गम इलाकों में बनाए गए स्कूलों में रिक्त पड़े पदों को भरना सरकार की प्राथमिकता है. पहले चरण में इन पदों को भरा जाएगा.
लोक सेवा आयोग में 1097 पदों पर भर्ती पेंडिंग
बता दें कि राज्य लोक सेवा आयोग ने पांच साल में 2018 से लेकर जनवरी, 2023 तक सिर्फ 2 हजार 375 पदों पर भर्ती की है. इसके अलावा 1 हजार 097 पदों पर भर्ती पेंडिंग है. हमीरपुर चयन आयोग ने 5 साल में 15 हजार 706 पदों पर भर्ती की. हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि लोक सेवा आयोग की भर्ती प्रक्रिया धीमी है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट सब कमेटी ने इस पर विचार किया और भर्तियों की प्रक्रिया में तेजी लाने पर गंभीर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों के कई पद खाली पड़े हुए हैं. कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, लाहौल, भरमौर और सिरमौर में शिक्षकों की भर्ती के लिए पॉलिसी बनेगी. शिक्षा विभाग में खाली पड़े पदों को जल्द भरा जाएगा.
By ABP न्यूज़
Average Rating