जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी, प्रियंका गांधी भी मिलीं, बजरंग पूनिया बोले- हमारे साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार

Read Time:3 Minute, 37 Second

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषणसिंह शरण के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों का प्रदर्शन 7वें दिन भी जारी है. पहलवानों का कहना है कि वह बृजभूषण सिंह के पद से इस्तीफा और उनकी गिरफ्तारी होने तक यहां से नहीं हटेंगे.

इस बीच शनिवार की सुबह कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पहलवानों से मिलने पहुंचीं और आज शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जंतर-मंतर पर पहुंचकर पहलवानों से मुलाकात करेंगे.

 

बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन शोषण और दुर्व्यवाहर के गंभीर आरोप लगे हैं. लेकिन अब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पहलवान इससे नाराज हैं और इसलिए पहलवान दूसरी बार उनके खिलाफ धरने पर बैठे हैं.

 

इससे पहले पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज नहीं की थी लेकिन शुक्रवार को उसने बताया कि अब तक WFI चीफ के खिलाफ 2 एफआईआर वह दर्ज कर चुकी है. हालांकि एफआईआर की कॉफी अभी तक पहलवानों को नहीं मिली है, जिससे यह मालूम चल सके कि उनके खिलाफ आखिरकार कौन सी धाराएं लगाई गई हैं.

 

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, ‘दो FIR दर्ज हुई हैं, उसकी Copy अभी तक नहीं मिली है, जिससे यह पता चल सके कि कौन-कौन सी धारा लगी है. अगर FIR दर्ज हुई है तो दिखाना चाहिए. इस शख्स (बृजभूषणशरण सिंह) पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. उसके पद पर रहते हुए जांच संभव नहीं है इसलिए उसे पहले इस्तीफा देना चाहिए.’

गांधी ने कहा, ‘मुझे प्रधानमंत्री से कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि इतना कुछ हो जाने पर भी उन्होंने इन पहलवानों को बुलाया तक नहीं है, जबकि जब ये मेडल जीतकर आए थे तब तो आपने मिलने के लिए बुलाया था. न जाने क्यों एक आदमी को बचाने के लिए इतना कुछ कर रहे हैं.’

इस बीच ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया, ‘वह पहलवानों के लिए खाने-पीने की चीजें भी अंदर नहीं लाने दे रही है. धरना स्थल की लाइट काट दी गई है. हमारे साथ दिल्ली पुलिस आतंकवादियों जैसा व्यवहार कर रही है.’

पुनिया ने आगे कहा, ‘पुलिस ने कहा कि विरोध करना है तो सड़क पर सो जाओ. यह उन पर दबाव है और इसी दबाव के चलते वह ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, जबकि इससे पहले उनका व्यवहार ऐसा नहीं था. यह FIR केवल सुप्रीम कोर्ट के दबाव के कारण हुई है. हमने कुछ सामान मंगवाया था लेकिन वे (पुलिस) हमें यहां लाने नहीं दे रहे हैं और सामान लाने वाले को पीट-पीट कर भगा रहे हैं. जब तक न्याय नहीं मिलता, हम विरोध करेंगे, पुलिस प्रशासन हमें कितना भी प्रताड़ित करे.’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अब कैंसर के इलाज को नहीं जाना पड़ेगा शिमला और चंडीगढ़, नेरचौक मेडिकल काॅलेज में जल्द मिलेगी सुविधा
Next post Rava Idli Recipe: पराठे खाकर हो गए हैं बोर, तो नाश्ते में खाएं पौष्टिक फ्राइड रवा इडली
error: Content is protected !!