ज्योतिष शास्त्र अनुसार बुध ग्रह को वाणी, गणित, व्यापार, तर्क शक्ति और अर्थव्यवस्था के कारक माने जा जाते हैं। मतलब जब भी बुध ग्रह की चाल में परिवर्तन होता है, तो इन सेक्टरों पर प्रभाव पड़ता है।
आपको बता दें कि ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह ने मेष राशि में प्रवेश कर लिया है। जिससे 3 राशियों के जातकों की आय में बढ़ोतरी और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं.
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध का मेष राशि में गोचर शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से सप्तम भाव में हुआ है, इसलिए इस समय आपको साझेदारी के व्यापार में अच्छा लाभ हो सकता है। वहीं नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह अवधि बेहद लाभकारी रहेगी। उनके प्रमोशन के योग बनेंगे। साथ ही इस अवधि में जीवनसाथी की तरक्की भी हो सकती है। वहीं इस समय आप धन की सेविंग भी कर सकते हैं। साथ ही इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहेगी। वहीं इस समय अविवाहित लोगों का रिश्ता पक्का हो सकता है।
मीन राशि (Pisces Zodiac)
बुध ग्रह का राशि परिवर्तन मीन राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि आपकी राशि से बुध का गोचर दूसरे भाव में हुए है। जिसको धन और वाणी का भाव माना गया है। इसलिए इस समय धन की आवक बनी रहेगी। साथ ही वाणी में प्रभाव देखने को मिलेगा, जिससे लोग आपसे इंप्रेस हो सकते हैं। साथ ही आप लोगों के लिए धन कमाने के कई रास्ते खुलेंगे। वहीं पैतृक संपत्ति का भी लाभम इस दौरान मिल सकता है। साथ ही इस समय आपको विदेशों से लाभ हो सकता है। वहीं इस समय आपको फंसा हुआ धन प्राप्त हो सकता है। लेकिन इस समय आपको सेहत को लेकर सावधनी बरतनी चाहिए। क्योंकि आप पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
बुध का 7 जून तक मेष राशि में रहना सिंह राशि के लोगों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से भाग्य स्थान में भ्रमण करेंगे। इसलिए इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति हो सकती है। साथ ही भाग्योदय हो सकता है। वहीं करियर के मामले में यह समय अनुकूल रहने वाला है। आप अपनी नौकरी में संतुष्ट रहेंगे। आपके प्रमोशन होने के योग बन रहे हैं।
वहीं इस समय आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। साथ ही अगर आप शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में निवेश करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं। वहीं इस समय आप काम- कारोबार से सिलसिले से यात्रा भी कर सकते हैं, तो लाभप्रद सिद्ध हो सकती हैं।
Average Rating