विक्रमदित्य भूले अपने पिता जी का एक फैसला, यह कैसा राम राज्य हैं ?-विक्रमादित्य सिंह 

 

आज विक्रमादित्य सिंह जी ने एक फेसबुक पोस्ट शेयर की जिस मैं श्रीमती निशा सिंग जी ने जो चिठ्ठी मुख्यमंत्री जी को लिखी है उसको शेयर किया हिअ और साथ मैं यह भी लिखा है कि

यह है इस सरकार के हालात, फिर जब हम सरकार को “पलटू राम सरकार” कहते हैं तों हमारे कुछ प्रिय अंधभक्त मित्र बुरा मान जाते हैं।
इस पत्र में हिमाचल प्रदेश की वरिष्ठ IAS अधिकारी श्रीमती निशा सिंह ने साफ़ लिखा है कि मुख्यमंत्री जी की अपने अधिकारियों के ऊपर कोई पकड़ नहीं है और उनके एडवाइज़र उन्हें ग़लत फीडबैक देकर उन्हें भ्रमित कर ग़लत निर्णय करवा रहे हैं|
कनिष्ठ अधिकारियों को वरिष्ठ अधिकारियों के सिर के ऊपर उठाया जा रहा है, और जिस एडवाइज़र की पोस्ट पर श्रीमती निशा सिंह को बढ़ाया गया है वहाँ न कोई काम है और न ही कोई जवाब देही।
यह कैसा राम राज्य हैं ?-विक्रमादित्य सिंह
जून 2016 मैं उस समय के चीफ मिन्स्टर श्री वीरभद्र जी ने वी. सी .फारका  जी को चीफ सेक्रेटरी बना दिया था जो की 6 आईएएस अधिकारीयों से जूनियर थे | फारका जी ने दीपक शनन, अजय मित्तल, विनीत चौधरी , उपमा चौधरी, भारती एस सिहाग और आशाराम सिहाग सहित छह वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को पीछे करते हुए चीफ सेक्रेटरी की कुर्सी संभाल ली थी । (https://www.business-standard.com/article/pti-stories/pharka-takes-charge-as-himachal-pradesh-chief-secretary-116053101619_1.html) इस आदेश के प्रति दीपक शनन और  विनीत चौधरी जी ने चुनौती भी दी थी |( https://timesofindia.indiatimes.com/city/shimla/pharkas-elevation-as-cs-challenged-in-tribunal/articleshow/56184966.cms) और बाद मैं जैसे ही दिसंबर 2017 मैं बीजेपी की सरकार बनी उन्होंने फारका जी को हटा के विनीत चौधरी जी को चीफ सेक्रेटरी बना दिया था| (https://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-vineet-chaudhary-appointed-as-chief-secretary-of-hp-17284708.html)
जब श्री वीरभद्र सिंग जी से मीडिया ने यह सवाल किया था कि आप ने एक जूनियर को 6 सीनियर्स के ऊपर बैठा दिया तो उन्होंने जवाब दिया था कि सरकार चलाना हमारा काम है और किस को किस कुर्सी पे बैठना है यह मैंने देखना है |
अब सवाल यह उठता है कि गलत को गलत और सही को सही  कहने का दावा करने बाले विक्रमादित्य सिंह कितने सही हैं यह आप के विवेक पर  है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post LIVE : मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ऊना में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे हैं।
Next post बिलासपुर SIU टीम ने आज सुबह 04.00 बजे रौड़ा सेक्टर के रहने वाले उपमन्यु को 37.06 ग्राम अफ़ीम के साथ नौणी चौक के पास गिरफ़्तार किया