
बिलासपुर SIU टीम ने आज सुबह 04.00 बजे रौड़ा सेक्टर के रहने वाले उपमन्यु को 37.06 ग्राम अफ़ीम के साथ नौणी चौक के पास गिरफ़्तार किया

बिलासपुर SIU टीम ने आज सुबह 04.00 बजे रौड़ा सेक्टर के रहने वाले उपमन्यु को 37.06 ग्राम अफ़ीम के साथ नौणी चौक के पास गिरफ़्तार किया है।
आपके आसपास रहने वाले किसी भी ड्रग सप्लायर की जानकारी देने के लिए कृपया #ड्रगफ्रीहिमाचल_ऐप का इस्तेमाल करें जिस पर जानकारी देने पर वाले का नाम और पता पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाता है।