Rashifal 11 October 2023: आज इन 3 राशि वालों को कारोबार में खूब होगा मुनाफा, नौकरी में भी मिलेगी सफलता

Read Time:10 Minute, 17 Second

मेष राशि वालों को आज रोजगार मिलने पर धन लाभ होगा. उधार दिया गया धन आपको वापस मिलेगा. प्रेम संबंध में कोई कीमती उपहार मिल सकता है. कन्या राशि के जातकों को आज किसी परिजन के गंभीर रूप से बीमार होने के कारण आर्थिक, शारीरिक एवं मानसिक तीनों प्रकार का भारी कष्ट होगा और कुंभ राशि वालों को आज व्यापार में आय के अफसर प्राप्त होंगे..

किसी व्यापारिक यात्रा पर जा सकते हैं. नौकरी में उच्च अधिकारी से निकटता का लाभ मिलेगा. आज का दिन किस राशि के लिए कैसा होने वाला है? आज के दिन आपकी अर्थिक स्थिति कैसी रहेगी और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान और जीवन में किन लोगों को सफलता मिलेगी. जानने के लिए पढ़ें ज्योतिषाचार्य अंशु पारीक द्वारा लिखा गया आज का राशिफल.

 

मेष (Aries)

 

आज आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. व्यापार में आय अच्छी होगी. बेरोजगारों को रोजगार मिलने पर धन लाभ होगा. उधार दिया गया धन आपको वापस मिलेगा. प्रेम संबंध में कोई कीमती उपहार मिल सकता है. व्यापार में किए गए कुछ परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होंगे. बैंक में जमा पूंजी में वृद्धि होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों के वेतन में वृद्धि के योग हैं.

उपाय :- पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं तथा हनुमान चालीसा का पाठ करें.

वृषभ (Tauras)

 

आज कर्जदार तकादा करते रहेंगे. खराब आर्थिक स्थिति अपमान का कारण बनेगी. कार्य क्षेत्र में सहयोगी का अपेक्षित सहयोग न मिलने से आमदनी में कमी रहेगी. किसी अधूरे कार्य में आई बाधा दूर होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को दूर देश जाना पड़ेगा. घर परिवार में किसी परिजन के कारण याकायक बड़ा खर्च हो सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिलने से कार्य क्षेत्र में धन लाभ होगा.

उपाय :- रोजाना शुक्र देव की पूजा करें. ॐ सौभाग्य लक्ष्मी नमः मंत्र का स्फटिक की माला पर जाप करें.

मिथुन (Gemini)

 

आज व्यापार में हर तरफ से धन लाभ होगा. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से धन लाभ होगा और आपका मनोबल बढ़ेगा. कोई व्यापारिक योजना सफल होने से धन प्राप्त होगा. किसी धनिक व्यक्ति से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. नौकरी में वाहन के साथ वेतन भी बढ़ेगा. शेयर, लॉटरी आदि से धन लाभ होगा.

उपाय :- आप भीगी मूंग का दान करें. ॐ क्लीं कृष्णाय नमः मंत्र का जाप तुलसी की माला पर करें.

कर्क (Cancer)

 

आज धन एवं संपत्ति में वृद्धि होगी. किसी धनिक मित्र से सहयोग मिलेगा. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे न नौकरी में उच्च अधिकारी से निकटता का लाभ मिलेगा. सामाजिक कार्यों में भावुकता के आधार पर अत्यधिक धन जाया ना करें. पूर्ण सोच विचार कर धन व्यय करें. परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होगा. जिस पर आप बैंक में जमा पूंजी खर्च कर सकते हैं.

उपाय :- आज तुलसी का वृक्ष लगाकर उसे पोषित करें.

सिंह (Leo)

 

आज आपका आर्थिक पक्ष सुधरेगा. किसी धन संबंधी कार्य की बाधा दूर होगी. व्यापार में आय बढ़ेगी. नए-नए प्रेम संबंध में धन एवं आभूषण मिलने के योग बनेंगे. वाहन खरीदने की योजना सफल होगी. किसी व्यापारिक मित्र से धन एवं सम्मान प्राप्त होगा. पिता से आर्थिक मदद मिलेगी. सामाजिक कार्य से धन लाभ होगा. परिवार में भोग विलास वस्तुओं पर धन खर्च होगा.

उपाय :- ॐ पीं पीतांबराय नमः मंत्र का जाप लाल चंदन की माला पर करें.

कन्या (Virgo)

 

आज किसी परिजन के गंभीर रूप से बीमार होने के कारण आर्थिक, शारीरिक एवं मानसिक तीनों प्रकार का भारी कष्ट होगा. भूमि, वाहन के विक्रय में विशेष सावधानी बरतें. अन्यथा भरी धन हानि हो सकती है. व्यापार में आय से अधिक व्यय होगा. किसी मांगलिक कार्य पर धन अधिक व्यय करने से पहले थोड़ा विचार अवश्य करें.

उपाय :- आज भगवान गणेश की आराधना करें. हरे वस्त्र पहने .

तुला (Libra)

 

आज व्यापार में आय के अफसर प्राप्त होंगे. किसी व्यापारिक यात्रा पर जा सकते हैं. नौकरी में उच्च अधिकारी से निकटता का लाभ मिलेगा. पैतृक धनस्पति मिलने के योग हैं. प्रेम संबंधों में धन एवं उपहार का लाभ मिलेगा. परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा. उद्योग धंधे में विस्तार की योजना पर धन अधिक व्यय होगा. किसी प्रियजन के स्वास्थ्य खराब होने पर अत्यधिक धन व्यय हो सकता है.

उपाय :- गरीबों को लाल रंग की मिठाई खिलाएं. श्री दक्षिण मुखी हनुमान जी की आराधना करें.

वृश्चिक (Scorpio)

 

आज व्यर्थ कार्य पर धन अधिक खर्च होगा. व्यापारिक स्थल पर चोरी हो सकती है. सुख सुविधा पर जमा पूंजी धन खर्च करने से पहले एक बार जरूर सोचें. नौकरी में अधीनस्थ लाभकारी सिद्ध होगा. किसी विपरीत लिंग साथी से धन एवं आभूषण प्राप्त होंगे. पिता से अपेक्षित आर्थिक सहयोग मिल सकता है. परिवार में किसी मांगलिक कार्य पर अत्यधिक धन व्यय हो सकता है. किसी परिजन के खराब स्वास्थ्य पर धन व्ययअधिक होगा.

उपाय :- ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप लाल चंदन की माला पर 108 बार जाप करें.

धनु (Saggitarius)

 

आज आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. जमा पूंजी धन में वृद्धि होगी. पैतृक धन संपत्ति मिलने के योग हैं. व्यापार में आमदनी अच्छी होगी. कर्ज लेने अथवा देने के योग एवं बनेंगे. सामाजिक कार्य पर धन खर्च करेंगे. संतान की उच्च शिक्षा पर जमा पूंजी धन खर्च हो सकता है. किसी विपरीत लिंग साथी से धन एवं उपहार प्राप्त हो सकते हैं. आपकी जमा पूंजी में वृद्धि होगी. रुका हुआ धन प्राप्त होगा.

उपाय :- आज अपने पितरों के निमित्त ब्राह्मणों को भोजन कराएं. गाय को हरा चारा अपने वजन के बराबर चराएं.

मकर (Capricorn)

 

आज आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की सफलता के साथ धन लाभ होगा. अतरंग संबंधों में एक दूसरे के आर्थिक सहयोग के लिए तत्पर रहेगें. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. किसी प्रियजन से धन एवं उपहार मिलेंगे. व्यापार में आय अच्छी होगी. सहोदर भाई बहनों से तालमेल बना रहेगा.

उपाय :- आज विष्णु भगवान की आराधना करें. गलत कार्य से दूर रहें. अपना कार्य ईमानदारी से करें.

कुंभ (Aqarius)

 

आज बच्चों की खिलौने के व्यापार से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा. ट्रैवल एजेंसी, टैक्सी ड्राइवर,परिवहन विभाग से जुड़े लोगों को सफलता एवं धन का लाभ होगा. सेल्समैन का कार्य करने वाले लोगों को अच्छा व्यापार प्राप्त होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी.

उपाय :- तिल, गुड, रेवाड़ी जल में प्रवाहित करें. मसूर की दाल ना बनाएं और ना खाएं.

मीन (Pisces)

 

आज आप मिट्टी को पकड़ेंगे तो वह सोना बन जाएगी. अन्यथा जहां प्रयास करेंगे वहां से आय होगी. मजदूरों द्वारा आजीविका चलाने वाले लोगों को किसी सफलता एवं धन लाभ होगा. नौकरी में आपकी अच्छी लग्न एवं इमानदार कार्यशाली से प्रभावित होकर आपके मालिक आपका वेतन बढ़ा देंगे और साथ ही कोई कीमती उपहार भी आपको दे सकती है.

पाय :- तुलसी जी का वृक्ष लगाएं और उसे पोषित करें.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बालूगंज अस्पताल में मनाया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस, उपचाराधीन रोगियों को वितरित किये फल व मिठाइयां
Next post किन्नौर जिला की चांगो पंचायत में आयोजित किया गया विभागीय योजनाओं से संबंधित जागरूकता शिविर
error: Content is protected !!