20 October: सिंह और वृश्चिक वालों को मिलेंगे शुभ समाचार, यहां पढ़ें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल

Read Time:10 Minute, 27 Second

वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. राशिफल से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं.

आज 20 अक्टूबर दिन शुक्रवार (20 October Ka Rashifal) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि (Aaj Ka Rashifal) के लिए क्या संयोग पैदा कर रही है इसके बारे में जानते हैं. चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन (Today Horoscope) कैसा रहेगा.

 

–मेष राशि –उपाय–“ऊँ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी. दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते””

आज आय में वृद्धि होगी.संतान को कार्यों में सफलता मिलेगी.भूमि लेना की योजना बनेगी. आज का दिन खुशियों भरा रहेगा. लॉ की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए दिन बेहतरीन रहने वाला है. किसी बड़े वकील से अच्छी सलाह मिलेगी. पूरा दिन मौज-मस्ती भरा रहने वाला है. सरकारी ऑफिस में काम करने वालों के प्रमोशन होने के योग बने हुए हैं. पहले किए गए सामाजिक कार्यों के लिए सम्मान मिल सकता है. दाम्पत्य जीवन खुशहाल बना रहेगा. लवमेट के साथ डिनर पर जाने का प्लान बनाएंगे. व्यापार में अधिक मुनाफा होने के योग बने हुए हैं.

 

–वृषभ राशि–उपाय–“ॐ श्री राजेद्राय नमः”

आज आप परिवार के साथ किसी टूरिस्ट प्लेस पर जाएंगे. अचानक आपके घर पर कोई करीबी रिश्तेदार आ सकते हैं. शाम को दोस्तों के साथ पार्टी करेंगे, इससे दोस्ती और मजबूत होगी. बिजनेस की गति बढ़ेगी. स्वास्थ्य पहले से अच्छा रहेगा. बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर नया बिजनेस शुरू करेंगे तो सफलता मिलेगी. लवमेट अपने रिश्ते के बारे में घरवालों से बात करेंगे.

 

–मिथुन राशि –उपाय–“ॐ श्री परमधार्मिकाय नमः””

आज के दिन मन में नए-नए विचार आएंगे. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए दिन बेहतरीन रहने वाला है. आपकी मुलाकात किसी पुराने दोस्त से होगी और आप उससे ढेर सारी बातें करेंगे. ऑफिस में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी. साथ ही पदोन्नति भी मिलेगी. जूनियर आपसे कुछ सीखना चाहेंगे. परिवार में उत्सव जैसा माहौल बना रहेगा. राजनीति से जुड़े लोगों को किसी सामाजिक समारोह में जाने का मौका मिलेगा.

 

–कर्क राशि –उपाय–“ॐ श्री लोकात्मने नमः””

आज का दिन सामान्य रहेगा. बिजनेस में उतार-चढ़ाव जैसी स्थिति बनेगी लेकिन जल्द ही सब ठीक हो जाएगा. अपनी वाणी पर संयम रखने से फायदा होगा. स्वास्थ्य के प्रति थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है. बेहतर होगा कि आप बाहर के खाने को अवॉइड करें. इस राशि के लवमेट लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान बनाएंगे. घर में नन्हे मेहमान के आने का योग बन रहा है. ऑनलाइन व्यापार कर रहे लोगों का कोई ऑर्डर कैंसिल हो सकता है.

 

-सिंह राशि –उपाय–“ॐ श्री पैरामेश्वरय नमः””

आज का दिन अनुकूल रहेगा. आप अपने स्वभाव में बदलाव करेंगे. इस बदलाव से परिवार वाले प्रसन्न होंगे. कोई करीबी आपकी खुशियों को दोगुना कर देगा. कार्यक्षेत्र में बढ़ोत्तरी के नए अवसर प्राप्त होगें. ऑफिस में सहकर्मियों की मदद से रुका हुआ कार्य पूरा हो जाएगा. कई दिनों से चल रही उलझन को जीवनसाथी के साथ शेयर करेंगे इससे आपको रिलैक्स महसूस होगा. अनुभवी लोगों की राय आपके लिए कारगर साबित होगी.

 

–कन्या राशि -उपाय–“”ॐ श्री दयाकराय नमः”

आपका रुझान आध्यात्म की तरफ रहेगा. मंदिर जाने या किसी धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन की योजना बनाएंगे. विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे लेकिन आप अपनी सूझ-बूझ से उनको असफल कर देंगे. घर की किसी कन्या को बड़ी सफलता प्राप्त होगी जिससे परिवार में खुशी का माहौल बनेगा. साथ ही लोग आपको बधाई भी देंगे. इस राशि के आविवाहित लोगों को विवाह के प्रस्ताव आएंगे. इलेक्ट्रॉनिक्स का व्यापार करने वाले लोगों को मुनाफा होगा.

 

–तुला राशि –उपाय–“ॐ श्री राजीव लोचनाय नमः””

आज आपका दिन मिला-जुला रहने वाला है. घरेलू चीजों को खरीदने पर आपके अधिक पैसे खर्च होंगे. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे. माता-पिता का आशीर्वाद आपको मंजिल तर पहुंचाने में मदद करेगा. राजनीति से जुड़े लोग सक्रिय भूमिका निभाएंगे. यात्रा के लिए जा रहे हैं तो जरूरत का सामान पहले से ही तैयार कर लें. इस राशि के लोगों को कानूनी मामलों से बचने की जरूरत है. आपका आर्थिक पक्ष सामान्य रहने वाला है.

 

-वृश्चिक राशि –उपाय–“ॐ श्री रामभद्राय नमः”

आज आपकी ऊर्जा का स्तर अच्छा रहेगा, जिससे हर काम समय पर पूरा हो जाएगा. आपकी अंदरूनी ताकत कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में भी मददगार साबित होगी. व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहेगा. इस राशि के नवविवाहित किसी रेस्टोरेंट में डिनर करने जाएंगे. प्रॉपर्टी के व्यवसाय से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ मिलेगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है. लवमेट्स के लिए दिन अच्छा है.

 

-धनु राशि –उपाय–“ॐ श्री विस्वरूपाय नमः”

आज आपकी रुचि कलात्मक कार्यों में बढ़ेगी. पढ़ाई में छात्रों के लिए यह समय जी-जान लगाकर पढ़ने का है. नए प्रोजेक्ट पर काम करने से पहले मित्रों से सलाह लेना फायदेमंद रहेगा. धार्मिक स्थलों की यात्रा का प्लान बनाएंगे. इस राशि के विद्यार्थियों के लिए दिन बेहतर है. किसी नए कोर्स को ज्वॉइन करने का मन बनाएंगे. लवमेट के लिए दिन अच्छा रहने वाला है. परिवारिक समस्याओं का समाधान निकलेगा.

 

–मकर राशि –उपाय–“”ॐ श्री जानकी पतये नमः”

आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. अपने विरोधियों से सावधान रहने की जरूरत है. जीवनसाथी के जीवन में बदलाव आने से खुशी का माहौल बनेगा. घर में चल रही विवाह संबंधी समस्या जल्द ही हल हो जाएगी. दाम्पत्य जीवन में कई दिनों से चल रही अनबन समाप्त हो जाएगी. किसी अजनबी पर भरोसा न करें. पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें. बिजनेस में साझेदारी सोच-समझ कर करें. नई योजनाओं को लागू करने से लाभ होगा.

 

–कुंभ राशि -उपाय–“ॐ श्री अनाढये नमः”

आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहने वाला है. कई दिनों से रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण कार्य पूरा हो जाएगा. किसी प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम आपके पक्ष में आएगा. आपका बेस्टफ्रेंड आपको प्रपोज करेगा. दाम्पत्य जीवन में खुशियां आएंगी. व्यापार में किसी बड़ी कंपनी से डील फाइनल होगी जिससे भविष्य में आपको लाभ मिलेगा. अगर कोई नया वाहन खरीदना चाह रहें है तो शुभ मुहूर्त पर ही खरीदें. आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी.

 

–मीन राशि — उपाय-“ॐ श्री धीराय नमः”

आज का दिन आपके लिए उत्तम है. बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर नया बिजनेस शुरू करेंगे तो फायदा होना तय है. बच्चों के करियर के लिए आप किसी से सलाह लेंगे. व्यापार में अचानक धनलाभ के अवसर प्राप्त होगे. दूसरों के मामलों में दखल ना दें और आवश्यकता पड़ने पर ही अपनी राय दें. ऑफिस में किसी बात को लेकर बॉस से डांट पड़ सकती है. प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए दिन शुभ है परिवार में छोटे भाई से किसी बात पर चर्चा करेंगे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने शिमला सब्जी मंडी में किये 15 निरिक्षण
Next post प्रारूप फोटोयुक्त मतदाता सूचियां 27 अक्तूबर से निरीक्षण के लिए उपलब्ध मंडी 20 अक्तूबर । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मंडी जिला के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियांे का 27 अक्तूबर को प्रारूप प्रकाशन कर दिया जायेगा। बताया कि प्रारूप में प्रकाशित फोटो मतदाता सूचियां प्रत्येक मतदान केंद्र, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों में आम जन के निःशुल्क निरीक्षण के लिए 27 अक्तूबर से 9 दिसम्बर, 2023 तक उपलब्ध रहेगी । उन्होंने बताया कि 27 अक्तूबर से 9 दिसम्बर तक उपरोक्त सभी स्थानों पर दावे व आक्षेप दाखिल किए जा सकते हैं । उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त विशेष अभियान के तहत 28 व 29 अक्तूबर तथा 18 व 19 नवम्बर को सभी मतदान केंद्रों पर राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजैंटों सहित दावे व आक्षेप पा्रप्त किए जा सकेंगें । बताया कि 26 दिसम्बर तक दावे व आक्षेपों का निपटारा कर दिया जायेगा जबकि 5 जनवरी, 2024 को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा। उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने जिला के सभी नागरिकों, राजनैतिक दलों, गैर सरकारी स्वयंसेवी संगठनों, महिला व युवा मंडलों से आह्वान किया कि वे प्रारूप में प्रकाशित मतदाता सूचियों का निरीक्षण कर लें । पात्र नागरिकों के नाम दर्ज करवाने तथा अपात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची से हटवाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें । उन्होंने ने 01 जनवरी, 2024 को 18 साल की आयु या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर रहे सभी युवाओं को अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज करने को भी कहा। इसके अतिरिक्त यदि कोई पहली अप्रैल, 2024 पहली जुलाई, 2024 और एक अक्तूबर 2024 को 18 साल की आयु या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर रहे हैं वे भी उक्त अवधि में मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करने के लिए अपना अग्रिम आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि पात्र मतदाता इस अवधि के दौरान ई-रजिस्ट्रेशन की सुविधा के माध्यम से भी अपना नाम फोटो मतदाता सूची में दर्ज व संशोधित करवा सकते हैं । उन्होंने बताया कि पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए निर्वाचन विभाग के काल सेंटर में निःशुल्क टेलिफोन सेवा या हैल्प लाईन नम्बर 1950 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं ।
error: Content is protected !!