मंडी, 31 अक्तूबर। जिलाधीश मंडी अरिंदम चौधरी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर मंडी में आयोजित समारोह में अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता-अखंडता की शपथ दिलाई।
बता दें, स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर प्रतिवर्ष 31 अक्तूबर को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधे रखने के लिए अथक प्रयास किए थे। इस कारण उन्हें लौह पुरुष भी कहा जाता है।
अरिंदम चौधरी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्य सभी के लिए प्रेरणादायी हैं। इस मौके सभी ने अपने देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लिया।
इस मौके अधीक्षक वर्ग 2 दिलीप गुलेरिया तथा राजेश शर्मा, वरिष्ठ सहायक डोलमा देवी, नेक राम, गोपाल सिंह तथा पंकज कौशल सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।