सहायक सूचना अधिकारी बीरी सिंह सेवानिवृत्त
मंडी, 31 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में सहायक सूचना अधिकारी बीरी सिंह विभाग में 27 वर्षों से अधिक की सेवाएं देने के उपरांत 31 अक्तूबर को सेवानिवृत्त हो गए। वर्तमान में वे जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय मंडी में तैनात थे। उन्होंने साल 1996 में जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय कुल्लू में चलचित्र चालक के पद से अपनी सेवाएं आरंभ की थीं। अपने ढ़ाई दशक से अधिक के सेवाकाल में वे किन्नौर, हमीरपुर, सरकाघाट, बिलासपुर, नाहन, मंडी और चंबा में सेवारत रहे।
सेवानिवृत्ति के अवसर पर मंडी में गरिमापूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बीरी सिंह व उनकी धर्मपत्नी हेमा देवी को सम्मानित कर भावपूर्ण विदाई दी गई। उनके साथ उनके भाई गरजा राम, भाभी माया देवी, पुत्र तेजेंद्र, पुत्रवधु आंचल तथा पुत्री मधुबाला समेत अन्य सगे संबंधी उपस्थित रहे।
विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों का निरंतर मिला सहयोग
इस अवसर पर बीरी सिंह ने कहा कि 27 वर्षों के कार्यकाल में विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का उन्हें निरंतर सहयोग मिलता रहा। जिसके कारण वे अपने कर्तव्यों का ठीक से निर्वहन कर पाए।
सेवानिवृति के अवसर पर जिला लोक सम्पर्क अधिकारी मंडी सहित कार्यालय के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने उन्हें सुखद व स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बीरी सिंह द्वारा विभाग में दी गई सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे एक कर्मठ कर्मचारी रहे जो सदैव अपने कार्य के प्रति ईमानदार व सजग रहते थे ।
Average Rating