मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से स्टार्ट अप और युवाओं को नई राह दे रहे अमन

वर्तमान प्रदेश सरकार रोजगार के साथ साथ स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयासरत है ताकि लोग अपनी आजीविका को सुनिश्चित कर सकें। दर्जनों योजनाओं से सरकार आम लोगों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए अनुदान देकर उद्यम के लिए प्रोत्साहित कर रही है। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना इन योजनाओं में से एक है जो लोगों को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके सपनों को नई दिशा प्रदान कर रही है। विशेष तौर पर युवाओं को यह योजना पसंद आ रही है।
आनी के युवा अमन कुमार भी उन युवाओं में से है जिसने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से अपने शौक को उद्यम में बदला है। इतना ही नहीं अपने शौक से सभी वर्गों के लोगों, विशेष तौर पर युवाओं को नई दिशा प्रदान कर रहे हैं। अमन ने करीब दो माह पहले फ्लैक्स फिटनेस नाम से जिम खोला है। इस जिम में दर्जनों लोग रोज कसरत के माध्यम से बॉडी बिल्डिंग के साथ साथ जीवन शैली की बीमारियों से दूर रहने के लिए पसीना बहा रहे हैं।
अमन स्वयं दो बार डब्ल्यूएफएफ द्वारा आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में 2018 और 2020 में मिस्टर हिमाचल (रनर अप) रह चुके हैं। 2021 में मिस्टर कुल्लू और 2022 में मिस्टर शिमला रह चुके हैं। अपने बॉडीबिल्डिंग के शौक ने उन्हें आनी में जिम खोलने के लिए प्रेरित किया और अब अमन युवाओं को अपने जिम के माध्यम से बॉडी बिल्डिंग और जीवन शैली की बीमारियों से दूर रहने के गुर सिखा रहे हैं। उनके जिम में सभी वर्गों के महिला एवं पुरुष रोजाना स्वास्थ्य लाभ पाने के लिए आ रहे हैं।
अमन का कहना है कि उन्होंने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत करीब 10 लाख रुपए की लागत से जिम खोला है। इसके तहत उन्हें 30 फीसदी अनुदान भी मिलना है। फिल्हाल उनके जिम में करीब 50 लोग कसरत करने आते हैं और यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
अमन ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का योजना के तहत उनका स्टार्टअप स्वीकृत करने के लिए आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि युवाओं को स्वयं का उद्योग शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना लाभदायक योजना है। उद्यमी प्रवृत्ति के युवाओं को इस योजना का लाभ अवश्य लेना चाहिए। उन्होंने लोगों, विशेषकर युवाओं से अपील की है कि नशे से दूर रहकर स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं और प्रतिदिन व्यायाम, योग और विभिन्न खेलों के माध्यम से स्वस्थ रहें।
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत जो लोग अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं वह नजदीक खंड विकास कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इस योजना के तहत महिलाओं को 35 फीसदी, एससी, एसटी वर्ग के लोगों के लिए 30 फीसदी और सामान्य वर्ग के लोगों के लिए 25 फीसदी का अनुदान सरकार की ओर से दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Aaj Ka Rashifal: दिसंबर माह का पहला दिन, जानें किन राशियों को मिलेगी हर कार्य में सफलता | 1 December 2023
Next post 03 तथा 04 दिसम्बर, 2023 को 22 के.वी पुराने व नए किन्नौर फीडर के तहत आने वाले क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित