03 तथा 04 दिसम्बर, 2023 को 22 के.वी पुराने व नए किन्नौर फीडर के तहत आने वाले क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित


सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल टापरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 के.वी पुराने व नए किन्नौर फीडर में मरम्मत कार्य के चलते वांगतू, पानवी, जानी, रामनी, चगांव, टापरी, पूनंग, उरनी, मीरू, यूला, चोलिंग, किल्बा, रूनंग, सापनी, बटूरी व नए सांगला फीडर के ब्रुआ उपकेंद्र तथा रिकांग पिओ के पुराने तथा नए फीडर में 03 तथा 04 दिसम्बर, 2023 को प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि यदि खराब मौसम के कारण कार्य पूर्ण नहीं होता है तो अगले दिन भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जनसाधारण से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से स्टार्ट अप और युवाओं को नई राह दे रहे अमन
Next post मुख्यमंत्री ज़िला ऊना में करेंगे 287.70 करोड़ रूपये की 18 विकास योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास