क्रिकेट के रोमांच को हो जाये तयार

हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन होस्ट करेगा दुनिया के सब से सुंदर स्टेडियम में 2 आईपीएल के मैच।

पंजाब किंग्स अपने 2 मैच धर्मशाला में खेलेगी। पहला मैच 5 मई रविवार के दिन धोनी की टीम चेनाई सुपर किंग्स से तो दूसरा मैच 9 मई को कोली की टीम रॉयल चैलेंजर बंगलौर के साथ एचपीसीए के स्टेडियम धर्मशाला में खेलेगी । अरुण धूमल जी ने अपना वादा पूरा कर दिया है जिन्होंने कहा था कि 2 मैच हिमाचल में जरूर होंगे परन्तु पहली लिस्ट में हिमाचल के स्टेडियम का नाम नहीं आने से क्रिकेट प्रेमी निराश थे परंतु अब आईपीएल के रोमांच के लिए धर्मशाला तयार है। हाल में ही पहले वर्ल्ड कप और फिर टेस्ट मैच होस्ट करने के बाद धर्मशाला का स्टेडियम अपनी खूबसूरत वादियों के लिए दुनिया में छाया हुआ है। हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन आज कल स्टेडियम मैं त्यारियों को ले के जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post उपायुक्त ने जाना मैड़ी हादसे के घायलों का कुशलक्षेम
Next post आज 26 मार्च 2024, मंगलवार (26 March 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए क्या संयोग पैदा (Aaj Ka Rashifal) कर रही है.