10 मई को भी दाखिल किए जा सकेंगे नामांकन पत्र

हमीरपुर 30 अप्रैल। उपायुक्त एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 7 से 14 मई तक होगी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार 11 और 12 मई को सार्वजनिक अवकाश के कारण नामांकन पत्र दाखिल एवं स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 
 अमरजीत सिंह ने बताया कि 10 मई को हिमाचल प्रदेश में राजपत्रित अवकाश है, लेकिन यह अवकाश नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 के तहत नहीं है। इसलिए, 10 मई को नामांकन पत्र दाखिल एवं स्वीकार किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बलवंत सिंह और अजय कुमार सूचना एवं जन संपर्क विभाग से सेवानिवृत्त
Next post रणनीति के तहत भाजपा का काडर ख़त्म कर रहे जयरामः चंद्रशेखर