पहली जून को सभी सरकारी अस्पताल खुले रहेंगे

धर्मशाला, 31 मई। लोकसभा निर्वाचन तथा विधानसभा उपचुनाव के 1 जून को मतदान के चलते सभी स्वास्थ्य संस्थान खुले रहेंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजेश गुलेरी ने कहा कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों को खुले रखने के निर्देश दिए है। मतदान के दिन बड़े स्वास्थ्य संस्थान ही नहीं बल्कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी खुले रहेंगे जिसमे स्टाफ तैनात रहेगा।
     मतदान केंद्रों में आने वाले लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित कोई दिक्कत आती है तो उसको तुरंत साथ लगते स्वास्थ्य केंद्रों में एंबुलेंस के माध्यम से लाया जाएगा। सभी एंबुलेंस की मतदान केंद्रों के साथ मैपिंग की गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजेश गुलेरी ने बताया कि स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने बैलेट के माध्यम से मतदान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मॉरीशस से आये दल ने जानी लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया
Next post गर्मी तथा लू बचने के लिए मतदाताओं को दी हिदायतें