गर्मी तथा लू बचने के लिए मतदाताओं को दी हिदायतें
धर्मशाला, 31 मई। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि मतदान अवश्य करें तथा गर्मी तथा लू के मौसम में मतदाताओं को हिदायतें देते हुए कहा कि सुबह जल्दी मतदान कर प्रयास करें, मतदान के लिए जाते समय पर्याप्त पानी तथा छाता लेकर साथ चलें ताकि कड़ी धूप से बच सकें। तंग कपड़ोें से बचें तथा ढीले कपड़े पहनें, छाया में रहने का प्रयास करें।
लू लगने की हालत में व्यक्ति को हवा में लेटाएं, गीले कपड़े से शरीर को पोंछें, अगर हालत में तुरंत सुधार नहीं हो तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाएं तथा सेक्टर अधिकारी के माध्यम से उपमंडलाधिकारी को सूचित करें तथा एंबुलेंस सेवा के लिए भी सूचना दें ताकि व्यक्ति का समय पर उपचार किया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पोलिंग बूथों पर भी पेयजल तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं ताकि किसी भी स्तर पर मतदाताओं को असुविधा नहीं हो।
Average Rating