कुल्लू जेल वार्डर भर्ती 2024: लिखित परीक्षा की अनंतिम उत्तर कुंजी जारी, आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तिथि 3 अगस्त

कुल्लू  31 जुलाई कारागार अधीक्षक कुल्लू ने जानकारी दी कि  कारागार   एवं सुधारात्मक  सेवाएँ  विभाग, हिमाचल प्रदेश में पुरुष वार्डर के पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 28 जुलाई 2024 रविवार को दोपहर 12:00 बजे शिमला,मंडी एवं धर्मशाला में आयोजित की गई थी। उपरोक्त लिखित परीक्षा की अनंतिम  उत्तर कुंजी विभाग की वेबसाइट में अपलोड कर दी गई है  किसी भी अभ्यर्थी को विभाग द्वारा जारी  अनंतिम  उत्तर कुंजी के सन्दर्भ में कोई आपत्ति है तो वह अपनी आपत्तियां/अनुरोध अनंतिम  उत्तर कुंजी  के साथ संलग्न प्रपत्र पर स्वयं अथवा अपनी पंजीकृत ई-मेल के माध्यम से दिनांक 03 अगस्त 2024 सायं 05:00 बजे तक विभाग की सरकारी ईमेल dg-prison- p@nic.in पर भेज सकते हैं। उतर कुंजी के सन्दर्भ में केवल निर्धारित प्रपत्र पर प्रेषित की गई आपत्तियां/अनुरोध ही स्वीकार किये जाऐगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रोप वे में हिमाचल अन्य राज्यों के लिए बनेगा मार्गदर्शक – मुकेश अग्निहोत्री
Next post उपायुक्त कार्यालय शिमला के बचत भवन सभागार में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित