
कुल्लू: परिवहन विभाग ने अगस्त 2024 के लिए वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट की तिथियां घोषित की
कुल्लू 31 जुलाई क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश भंडारी ने जानकारी दी कि परिवहन विभाग ने जिला कुल्लू में विभिन्न स्थानों पर वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट के लिए तिथियां जारी की हैं। इसके अनुसार जिला कुल्लू के मनाली में 05 व 29 अगस्त को वाहनों की पासिंग तथा 6 अगस्त को ड्राइविंग टेस्ट होंगे।
कुल्लू आरटीओ में 3, 12, 27 व 31 अगस्त को वाहनों की पासिंग होगी जबकि 13 अगस्त को ड्राइविंग टेस्ट होंगे।
जबकि कुल्लू आरएलए में 7 व 30 अगस्त को ड्राइविंग टेस्ट होंगे।
वहीं बंजार में 8 अगस्त को वाहनों की पासिंग एवं ड्राइविंग टेस्ट होगा।