आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुल्लू को स्कॉर्पियो वाहन भेंट किया
Read Time:1 Minute, 59 Second
कुल्लू 31 जुलाई
आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुल्लू को स्कॉर्पियो वाहन भेंट किया।
फाउंडेशन की ओर से उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश को गाड़ी की चाबियां सुपुर्द की गईं।
उपायुक्त ने बताया कि आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुल्लू को एक स्कॉर्पियो वाहन भेंट किया है। इससे कुल्लू जिले के लोगों को आपदा के समय अधिक सुरक्षा और सहायता मिलेगी और स्थानीय स्तर पर आपदा से निपटने, प्रतिबंधित करने और संभालने की क्षमता बढ़ेगी। आईसीआईसीआई फाउंडेशन की यह पहल सामाजिक संबंधों को मजबूती प्रदान करने में अहम कड़ी साबित होगी।
इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चेयरमैन एवं उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश, को आईसीआईसीआई बैंक शाखा कुल्लू के रिलेशनशिप प्रबंधक पीयूष ने वाहन की चाबियां व कागजात भेंट किये।
उपायुक्त ने आईसीआईसीआई प्रबंधन का जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को वाहन उपलब्ध करवाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि फाउंडेशन की और से यह दूसरा वाहन प्रदान किया गया है कुछ दिन पूर्व भी एक स्कॉर्पियो वाहन
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को भेंट किया गया था।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला राजस्व अधिकारी डा गणेश सहित आईसीआईसीआई प्रबंधन के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Related
0
0
Average Rating