तकनीकी शिक्षा मंत्री ने मंत्रिमण्डलीय उप-समिति की बैठक की अध्यक्षता की

तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने शुक्रवार को शिमला में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड से संबंधित मुद्दों पर बनाई गई मंत्रिमंडलीय उप-समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उप-समिति के सदस्य आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा और राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया ने भी भाग लिया।

बैठक में तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड को उपभोक्ता मित्र बनाकर आर्थिक रूप से और सुदृढ़ किया जाएगा। बोर्ड के प्रत्येक क्षेत्र पर ध्यान केन्द्रित करते हुए महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों को चिन्हित कर उन्हें मजबूत करने के प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार संसाधनों की बचत के साथ संसाधन सृजन की दिशा में भी कार्य कर रही है और विद्युत का कुशल प्रबंधन भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

उप-समिति ने बोर्ड की जल विद्युत परियोजनाओं सहित विद्युत वितरण सम्बंधी योजनाओं पर जानकारी ली।

बैठक के दौरान बोर्ड से सम्बंधित मुद्दों पर अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा प्रस्तुति भी दी गई।

बैठक में बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार और बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हमीरपुर में पंचायतीराज संस्थाओं के 15 रिक्त पदों के लिए नामांकन 11 से
Next post लोक निर्माण ने किया मशोबरा एवं सुन्नी की खंड स्तरीय अंडर 19 गर्ल्स टूर्नामेंट का शुभारंभ