हमीरपुर में पंचायतीराज संस्थाओं के 15 रिक्त पदों के लिए नामांकन 11 से

हमीरपुर 31 अगस्त। जिला की पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त हुए 15 पदों पर उपचुनाव की सूचना जारी कर दी गई है।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अमरजीत सिंह ने बताया कि जिला हमीरपुर की विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों में जिला परिषद वार्ड नंबर-1 बगेहड़ा के सदस्य का पद, विकास खंड भोरंज की ग्राम पंचायत भकेड़ा में प्रधान, विकास खंड बमसन की ग्राम पंचायत स्वाहल और विकास खंड नादौन की ग्राम पंचायत भदरोल में उपप्रधान का पद शामिल है। इनके अलावा ग्राम पंचायत गोईस, रैल, उट्टप, कमलाह, बड़सर, घोड़ीधबीरी, नाहलवीं, भकेड़ा और लग-कढियार में पंचायत सदस्य का एक-एक पद तथा ग्राम पंचायत बड़ाग्रां में पंचायत सदस्य के दो पद रिक्त हैं।
अमरजीत सिंह ने बताया कि इन पदों के लिए नामांकन पत्र 11, 12 और 13 सितंबर को सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं। 16 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 18 सितंबर को सुबह 10 से दोपहर बाद 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन शाम को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए जाएंगे। अगर आवश्यक हुआ तो मतदान 29 सितंबर को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक होगा। मतदान के बाद प्रधान, उपप्रधान और पंचायत सदस्यों के मतों की गिनती शुरू कर दी जाएगी और शाम तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। जबकि, जिला परिषद के मतों की गिनती 30 सितंबर को संबंधित विकास खंड के मुख्यालय में होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने बताया कि प्रधान, उपप्रधान और पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए संबंधित पंचायत में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी। इसी प्रकार, जिला परिषद के वार्ड के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों में भी आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बच्चों के भविष्य को स्वस्थ-सशक्त बनाने के लिए पौषाहार जरूरी: डीसी
Next post तकनीकी शिक्षा मंत्री ने मंत्रिमण्डलीय उप-समिति की बैठक की अध्यक्षता की