क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 7 सितम्बर को दिव्यांगता शिविर

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 7 सितम्बर को दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं देंगे। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेश ने कहा कि दिव्यांगता शिविर में एमडी मेडिसिन डॉ. नीतीश कुमार एवं  दिव्यांग जनों की जांच करेंगे। इसके अलावा एमएस हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संतुष्ट  कुमार , ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. दीप शिखा एवं सुमित वालिया, शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. आशीष धीमान , नेत्र विशेषज्ञ डॉ. ऋचा शर्मा, शिशु  रोग विशेषज्ञ डॉ. तेनजिन मेंटोक, डॉ. रबलीन कौर सेवाएं देंगी। उन्होंने लोगों से दिव्यांगता शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कुल्लू के आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता और सहायिका पदों पर भर्ती: 25 सितंबर को साक्षात्कार
Next post माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव-2024 में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए दूसरे दिन भी जारी रहे ऑडिशन