ग्राम सभा बैठकों  में “नशा नहीं- जिंदगी चुनो”  विषय  एजेंड़े के  रूप में होगा शामिल –उपायुक्त

चंबा, 30 सितंबर

ज़िला की समस्त ग्राम पंचायतों  में 2 अक्तूबर को  आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभा बैठकों  में “नशा नहीं- जिंदगी चुनो”  विषय को एजेंड़े के  रूप में शामिल किया जाएगा । 

उपायुक्त मुकेश  रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत स्तर पर नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी और जागरूकता को लेकर  2 अक्तूबर को  आयोजित होने वाली ग्राम सभा बैठकों  में  पूर्व में जारी किए गए विभिन्न एजेंडा  बिंदुयों सहित  नशा नहीं- जिंदगी चुनो” को  भी एजेंड़े के  रूप में शामिल किया  गया है। 

उन्होंने बताया कि ग्राम सभा बैठकों के दौरान नशे के दुष्प्रभावों  की जानकारी और जागरूकता को लेकर  व्यापक  चर्चा   की जाएगी  तथा लोगों को नशीली दवाओं और पदार्थों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में   भी जागरूक किया  जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पालतू और आवारा श्वानों का 8 अक्टूबर तक होगा एंटी रेबीज टीकाकरण
Next post अतिरिक्त उपायुक्त ने की मंडी-रिवालसर-कलखर सड़क के विस्तारीकरण कार्यों की समीक्षा