अतिरिक्त उपायुक्त ने की मंडी-रिवालसर-कलखर सड़क के विस्तारीकरण कार्यों की समीक्षा

मंडी, 30 सितंबर। विश्व बैंक के  सहयोग से निर्माणाधीन मंडी-रिवालसर-कलखर सड़क के तहत तल्याहड़  से मंडी तक जारी विस्तारीकरण कार्य की समीक्षा के लिए एक बैठक आज यहां अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर की अध्यक्षता में  आयोजित की गई। 

रोहित राठौर ने कहा कि इस सड़क निर्माण का कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के लिए लोक निर्माण विभाग सहित अन्य सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें, ताकि लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा चिह्नित क्षेत्र में ही सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। यदि निर्माण कार्य के दौरान लोगों के घरों को जाने वाले रास्ते इत्यादि क्षतिग्रस्त होते हैं तो उन्हें अविलम्ब दुरुस्त किया जाए। इसी तरह घरों के पेयजल और सीवरेज कुनेक्शन की मुरम्मत के लिए भी संबंधित विभाग त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि लोगों के घरों को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो, निर्माण से जुड़ी एजेंसियां यह भी सुनिश्चित करें तथा सड़क निर्माण कार्य के साथ-साथ रिस्टोरेशन का कार्य भी समयबद्ध पूरा किया जाए।

बैठक में राज्य विद्युत बोर्ड के अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार,  हिमाचल प्रदेश रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवल्पमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिशाषी अभियंता  टशी ज्ञानछो,लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता डी.के. वर्मा, जल शक्ति विभाग के  अधिशाषी अभियंता आर.के. सैनी, सहायक अभियंता रोहित गुप्ता सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ग्राम सभा बैठकों  में “नशा नहीं- जिंदगी चुनो”  विषय  एजेंड़े के  रूप में होगा शामिल –उपायुक्त
Next post उपायुक्त की उपस्थिति में मंडी बाईपास फोरलेन यातायात ट्रायल के लिए खुला