राज्यपाल ने अन्तरराष्ट्रीय महोत्सव की आखिरी सांस्कृतिक संध्या में भाग लिया

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मंगलवार को पांच दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस अवसर पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी उनके साथ उपस्थित रहीं।
विधायक एवं अन्तरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव समिति की आम सभा के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने राज्यपाल को भूतनाथ मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने राज्यपाल एवं लेडी गवर्नर को हिमाचली शॉल एवं टोपी भेंट कर सम्मानित किया।
अन्तरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की आखिरी सांस्कृतिक संध्या के दौरान अन्तरराष्ट्रीय कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें कजाखस्थान के कलाकारों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां भी शामिल रहीं। इंडियन आइडल से ख्याति प्राप्त नितिन ने भी अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों का मनोरंजन किया। राज्यपाल ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनन्द उठाया।
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, विधायक, मंडी नगर निगम के महापौर वीरेन्द्र शर्मा, पार्षद, राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राज्यपाल ने नशे के दुरुपयोग पर आधारित लघु फिल्म जारी की
Next post मंडी के गुलशन गर्ग बने वॉयस ऑफ शिवरात्रि