जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने वरिष्ठ नागरिकों को बताए उनके अधिकार

हमीरपुर 01 अक्तूबर। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर हमीरपुर के वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राधिकरण के सचिव एवं सीनियर सिविल जज असलम बेग ने वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों और इन अधिकारों की रक्षा से संबंधित विभिन्न अधिनियमों की विस्तृत जानकारी दी। 
 उन्होंने आम लोगों को न्याय सुलभ बनाने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण (नालसा) द्वारा आरंभ की गई विभिन्न योजनाओं से भी वरिष्ठ नागरिकों को अवगत करवाया तथा इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। वरिष्ठ नागरिकों ने इस शिविर के आयोजन के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कुल्लू में ठोस कचरा प्रबंधन पर जागरूकता शिविर आयोजित: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत उच्च न्यायालय के निर्देशों पर चर्चा
Next post नादौन के कई क्षेत्रों में कुछ दिन प्रभावित रहेगी बिजली की आपूर्ति