सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत सरकार व माननीय उच्च न्यायालय के के निर्देशानुसार सुलेमान बनाम भारत संघ व अन्य के सम्बन्ध में ठोस कचरा प्रबंधन पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुल्लू अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया जिसमें माननीय उच्च न्यायालय हिमाचल प्रदेश से अधिवक्ता देवेन खना विशेष रूप से उपस्थित हुए और जिला लीगल सर्विस अथॉरिटी की सचिव आभा चौहान भी उपस्थित रहे I अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने उपस्थित प्रतिभागियों से स्वच्छता को आत्मसात करते हुए इस पर गंभीरता से कार्य करने का आह्वान किया ताकि एक स्वच्छ और स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके I साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायतों में कचरा निष्पादन हेतु अपनी व्यवस्था बनाने के लिए शीघ्र कदम उठाने को कहा ताकि कहीं भी कचरे के ढेर न दिखे I
अधिवक्ता देवेन खना ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य मकसद कूड़े कचरे के उचित निष्पादन हेतू व्यबस्था तयार करना और कचरे का सही तरीके से निपटान करने के लिए सभी को जानकारी प्रदान करना और इसकी जागरूकता को फैलाना है क्योंकि प्रदेश में कचरा निपटान की उचित व्यवस्था न होने के कारण कड़ा संज्ञान लिया है और सुलेमान के नाम से उच्च न्यायालय ले केस चल रहा है I उन्होंने ने नदी और जल स्त्रोतों व बस्ती के नजदीक कचरा फेंकने से होने बाले पर्यावरणीय और मानव स्वास्थ्य पर पड़ रहे दुष्प्रभावो पर विस्तार से जानकारी दी और नदी और जल स्त्रोतों व बस्ती के नजदीक कूड़ा न फेंकने का आह्वान किया और इसका उलंघन करने पर जुर्माने की व्यवस्था की भी जानकारी दी I
प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड कुल्लू शाखा के सहायक अभियन्ता सुनील शर्मा ने ठोस कचरा प्रबन्धन नियम 2018 की विस्तार से जानकारी देते हुए कचरा उत्पन कर्ता और ग्राम पंचायतों की जिमेबारियों पर प्रेजेंटेशन दी I गोविन्द बलभ पन्त हिमालयन पर्यावरण संसथान के वज्ञानिक एवं केन्द्र प्रमुख आर के सिह ने कूड़े कचरे की उचित निपटान न होने से मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण पर हो रहे नुकसान पर जानकारी दी और उनके संस्थान द्धारा किये गये कार्यो ई. बेस्ट की जानकारी प्रदान की I प्रधान ग्राम पंचायत पनगाँ ने उनकी पंचायत में ठोस कचरे के निपटान तरीके और कचरे से कमाई पर प्रेजेंटेशन दी I स्वयं सेवी संस्थाओं क्रिच फौन्डेशन हरिपुर और बेस्ट वारियर समिति धर्मशाला ने भी इस क्षेत्र के किये जा रहे कार्यों और प्रयासों की जानकारी विस्तार से दी I ज़िला विकास अधिकारी , जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कुल्लू डा . जयबंती ठाकुर ने ठोस कचरा प्रबंधन पर जिला में अब तक किये गये और किये जा रहे कार्यों की विस्तार से प्रस्तुति दी I
इस प्रशिक्षण में चार विकास खंडों –नगर ,कुल्लू ,भुंतर और बंजार के बी . डी . ओ . पंचायत प्रधान , सचिव , तकनीकी सहायक खण्ड समन्वयक (SBM) और विभिन्न विभागों व नगर परिषद मनाली और कुल्लू के अधिकारी गण ने भाग लिया I आनी व निरमंड विकास खण्ड वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े।
Average Rating