राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर डीसी ने की धनवंतरि पूजा, विभाग ने लगाए शिविर

हमीरपुर 29 अक्तूबर। धनतेरस एवं धनवंतरि जयंती के साथ ही मंगलवार को दिवाली का पर्व आरंभ हो गया। धनवंतरि जयंती को आयुष विभाग ने राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया। इस उपलक्ष्य पर जिला आयुर्वेदिक अस्पताल परिसर में धनवंतरि पूजन, हवन और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
उपायुक्त अमरजीत सिंह ने धनवंतरि पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा सभी लोगों को धनतेरस और दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. बृजनंदन शर्मा, जिला आयुर्वेदिक अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. दलीप सिंह ठाकुर, अन्य चिकित्सकों तथा विभाग के अन्य कर्मचारियों ने उपायुक्त का स्वागत किया। विभाग के चिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों ने हवन करके सभी जिलावासियों के स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना की। कई चिकित्सकों, कर्मचारियों और आम लोगों ने रक्तदान भी किया।
सभी लोगों को धनवंतरि जयंती एवं राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जिला आयुष अधिकारी डॉ. बृजनंदन शर्मा ने बताया कि इस वर्ष के राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का विषय ‘वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार’ निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में रक्तदान शिविर के अलावा जिला के अन्य चारों आयुर्वेदिक अस्पतालों बिझड़ी, लंबलू, कढियार और मनवीं में बहुविशेषज्ञता आयुष मेडिकल जांच शिविर आयोजित किए गए, जिनमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हमीरपुर के मुख्य बाजार में 31 तक बंद पूर्णतयः बंद रहेगा यातायात
Next post ज़िला प्रशासन और राष्ट्रीय जल विद्युत निगम के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित