Free Electricity Subsidy: दिल्ली में बिजली बिल पर सब्सिडी पाने के लिए करें आवेदन, आपके पास हैं सिर्फ 48 घंटे।

Read Time:4 Minute, 12 Second

Free Electricity Subsidy: दिल्ली में बिजली बिल पर सब्सिडी पाने के लिए करें आवेदन, आपके पास हैं सिर्फ 48 घंटे। दिल्ली में रहने वाले लोग अगर बिजली बिल पर सब्सिडी चाहते हैं तो सिर्फ 2 दिन शेष हैं, क्योंकि आगामी एक अक्टूबर से बिजली बिल पर सब्सिडी वैकल्पिक हो जाएगी।इसके लिए दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने आसान उपाय सुझाए हैं, जिससे आप इस सुविधा पा सकते हैं, लेकिन आवेदन सिर्फ 30 सितंबर तक सकेंगे।

आवेदन करने वालों को ही मिलेगी सब्सिडी

इस बीच बिजली बिल में छूट के लिए आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 22.18 लाख से ऊपर पहुंच गई है। हालांकि, यह संख्या इस समय सब्सिडी पाने वाले उपभोक्ताओं की तुलना में आधे से भी कम है। एक अक्टूबर से दिल्ली में बिजली बिल पर सब्सिडी वैकल्पिक हो जाएगा। सिर्फ आवेदन करने वालों को ही बिजली बिल में छूट का लाभ मिलेगा।

शून्य बिल के लिए करें आवेदन

अगले माह यानी एक अक्टूबर से दिल्ली में बिजली बिल में छूट प्राप्त करने के लिए तीन दिनों के अंदर आवेदन करना होगा। दिल्ली में प्रति माह दो सौ यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को शून्य बिजली बिल भेजा जाता है।

बता दें कि दिल्ली में 201 से चार सौ यूनिट तक बिजली खर्च करने पर 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है। दिल्ली में लगभग 58 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं में से 47 लाख को बिजली की सब्सिडी मिलती हैं। इनमें से 30 लाख उपभोक्ताओं के बिजली बिल शून्य और लगभग 17 लाख को 50 प्रतिशत छूट मिलती है।

यहां पर बता दें कि 14 सितंबर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वैकल्पिक बिजली बिल सब्सिडी की घोषणा की थी। पहले दो दिनों में 342591 उपभोक्ताओं ने आवेदन किए थे। 23 सितंबर तक 1771721 उपभोक्ताओं ने आवेदन किया था। 28 सितंबर तक सरकार के पास 2218175 आवेदन पहुंचा है।

कैसे पाएं बिजली बिल पर सब्सिडी

दिल्ली सरकार के मुताबिक, शहर के लोग एक अक्टूबर से मुफ्त बिजली योजना का लाभ तभी उठा सकते हैं, जब वे इसका विकल्प चुनेंगे। दिल्ली में 1 अक्टूबर से उन्हीं उपभोक्ताओं को बिजली के बिलों पर सब्सिडी मिलेगी, जो बाकायदा आवेदन करके इसकी मांग करेंगे। इसके लिए एक मोबाइल नंबर 7011311111 जारी किया गया है, जिस पर मिस्ड कॉल देकर या वॉट्सऐप मैसेज के जरिए आवेदन फॉर्म का लिंक हासिल किया जा सकता है। उस फॉर्म को भरकर जमा कराने वालों को सब्सिडी का लाभ मिलता रहेगा।

फॉर्म भरकर पाएं सब्सिडी

बिजली के आगामी बिल के साथ भी फॉर्म भेजे जाएंगे, जिन्हें भरकर लोग नजदीकी बिजली बिल सेंटर पर जमा करा सकेंगे। योजना का लाभ पाने के लिए अब हर साल लोगों को इसी तरह से आवेदन देकर बताना होगा कि वे सब्सिडी जारी रखना चाहते हैं या उसे छोड़ना चाहते हैं। जो लोग आवेदन नहीं करेंगे, उनकी सब्सिडी अपने आप 31 अक्टूबर के बाद खत्म हो जाएगी। http://dhunt.in/CliEh?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “जागरण”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ABVP HP President: डॉ. सुनील ठाकुर फिर बने एबीवीपी के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष
Next post PFI Ban: वो बड़े नाम, जो PFI का देशभर में बने हुए थे चेहरा, जानिए उनके बारे में सबकुछ
error: Content is protected !!