युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल आयोजनों पर रहेगा फोक्स: पठानिया  

24 नवंबर को शाहपुर के चंबी मैदान में आयोजित होगी खेलकूद प्रतियोगिता
शाहपुर 22 नवंबर। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने तथा एड्स की रोकथाम के लिए शाहपुर विधानसभा के चंबी मैदान में हि०प्र० एड्स नियंत्रण सोसाइटी काँगड़ा द्वारा रविवार 24 नवंबर 2024 को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता करवाई जा रही है। जिसमे 1600 मीटर, 100 मीटर व  400 मीटर की रिले प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि युवाओं के सर्वोंगीण विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर खेल मैदान निर्मित करने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि युवाओं को खेलों के अभ्यास के लिए बेहतर सुविधा मिल सके। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि युवाओं को खेलों के माध्यम से ही नशे से दूर किया जा सकता है तथा इस दिशा में सरकार भी कारगर कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर जिम इत्यादि भी व्यवस्था भी की जा रही है। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि चंबी मैदान के सौंदर्यीकरण तथा खेलों के आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भी खेल विभाग की ओर से आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि युवाओं को आर्मी, पुलिस भर्ती तथा वन विभाग में भर्ती के लिए व्यायाम की सुविधा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी के चम्बा प्रवास में आंशिक बदलाव
Next post आंगनवाड़ी सहायिकाओं के 10 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित