आंगनवाड़ी सहायिकाओं के 10 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

Read Time:5 Minute, 57 Second

ऊना 22 नवम्बर. बाल विकास परियोजना ऊना तथा हरोली के अंर्तगत आंगनवाड़ी सहायिकाओं के 10  पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें ऊना वृत के तहत 7 और हरोली वृत के अंतर्गत 3 पद हैं। सीडीपीओ हरोली शिव सिंह वर्मा ने बताया कि हरोली वृत में ग्राम पंचायत संतोषगढ़ के वार्ड 2 व 4, तथा 7, 8 9 के लिए 3 पद और ऊना वृत के तहत बसदेहड़ा के 13, सनोली राजपूत जट मुहल्ला 2, त्यूड़ी 3, भटोली 1, बदोली 1, बसोली नाले मुहल्ला तथा नंगल सलांगड़ी 1 में आंगनवाडी सहायिकाओं के 7 रिक्त पदों को भरने के लिए महिला उम्मीदवार 18 दिसम्बर, 2024 तक आवेदन कर सकती हैं।  इन पदों के लिए कम से कम जमा दो उत्तीर्ण 18 से 35 आयुवर्ग और आंगनवाड़ी सर्वे क्षेत्र की स्थाई निवासी की महिलाएं पात्र होंगी। उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय सभी संसाधनों से 50,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। आय प्रमाण पत्र संबंधित तहसील के तहसीलदार अथवा नायव तहसीलदार द्वारा जारी ही मान्य होगा। उम्मीदवार का चयन मैरिट के आधार पर 25 अकों में होगा, जिसमें जमा दो में प्राप्त अंक प्रतिशतता में भाग दस में अधिकतम 7, स्नातक को 2 अतिरिक्त अंक और इससे अधिक योग्यता के लिए एक अतिरिक्त अंक दिया जाएगा।
वे उम्मीदवार जिन के पास एक वर्ष का आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, बालसेविका, बालवाड़ी टीचर, नर्सरी टीचर, सिलाई टीचर जो उसी पंचायत में कार्यरत हो तथा 10 माह के लिए शिशुपालक केन्द्र चलाने का अनुभव रखती हो, को अनुभव के प्रत्येक बर्ष के लिए 1 अंक तथा अधिकतम 3 अंक दिए जाएंगे। ये अंक तभी मान्य होगें, जब प्रार्थी को नर्सरी ट्रेनिंग टीचर मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा कोर्स से सम्बन्धित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेगी। प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत अनुभव प्रमाण पत्र शिक्षा विभाग के उप निदेशक या जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित होना अनिवार्य है, प्रार्थी द्वारा सम्बन्धित गा्रमपंचायत के अर्न्तगत स्थित नर्सरी स्कूल में अध्यापन कार्य का अनुभव हो।
प्रार्थी को कार्य अनुभव के अंक उसी अवस्था में देय होंगे यदि उनके पास उपरोक्त प्रमाण-पत्र उपलब्ध है। इसके अलावा अपंग उम्मीदवार जिस की अपंगता 40 प्रतिशत या अधिक हो, वशर्ते उस की अपंगता आंगनवाडी केन्द्र के संचालन के कार्य करने में बाधक सिद्ध न हो, के दो अंक मिलेंगे। इसके अलावा एससी/एसटी/ओबीसी के उम्मीदवार के लिए 2 अंक, स्टेट होम आवासी, बालिका आश्रम अवासी, अनाथ, विधवा, असहाय, परित्यकता, तलाकशुद्वा और शादीशुदा महिला जिसके पति पिछले 7 बर्षाे से लापता हा,े 3 अंक रखे गए हैं।
वे परिवार जिन्होंने एक या दो कन्या के जन्म के उपरान्त स्थाई परिवार नियोजन करवा लिया हो, 2 अतिरिक्त अंक मान्य होंगे। जबकि साक्षात्कार में 3 अंक देय होंगे। इन पदों के लिए पात्र महिलायें 18 दिसम्बर सांय 5 बजे तक सादे कागज पर आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन कर सकती हैं। दस्तोवेजों में आयु, शैक्षणिक योग्यता, आय, स्थाई निवासी, परिवार नकल, जाति, अनुभव, अपंगता, विधवा, अनाथ, परित्यकता प्रमाण पत्र यदि प्रार्थी इस श्रेणी में आता हो, हिमाचली प्रमाण पत्र, आवेदक की केवल दो बेटियां हैं तथा कोई बेटा नहीं है, का प्रमाण पत्र जो कि सम्बन्धित गा्रम पंचायत के सचिव से जारी किया गया हो तथा स्थाई परिवार नियोजन करवाने का चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त प्रमाण पत्रों की प्रतियां आवेदन पत्र के साथ संलग्न होनी चाहिएं।
इच्छुक उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए 24 दिसम्बर को सुबह 10 बजे समस्त दस्तावेजों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊना जिला ऊना के कार्यालय मे उपस्थित हो सकते हैं। इससे संबंधित अन्य किसी प्रकार की जानकारी पाने के लिए कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी हरोली के टेलीफोन न. 01975-292563, सम्बन्धित वृत पर्यवेक्षक अथवा सम्बन्धित आंगनवाडी केन्द्र की आंगनवाडी कार्यकर्ता अथवा सहायिका से सम्पर्क किया जा सकता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल आयोजनों पर रहेगा फोक्स: पठानिया  
Next post बेसहारा पशुओं को आश्रय देने के लिए गौशाला के लिए दिए  जाने वाली मदद को  किसानों  के लिए भी  प्रदान करने पर सरकार कर रही विचार
error: Content is protected !!