उपायुक्त किन्नौर ने जिला के विभागाध्यक्षों के साथ विकासात्मक कार्यों पर समीक्षा बैठक ली

22 नवम्बर, 2024

उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज उपायुक्त कार्यालय सभागार में जिला के सभी विभागाध्यक्षों के साथ जिला में चलाए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक ली।
डॉ. अमित कुमार शर्मा ने उपस्थित विभागाध्यक्षों से विकासात्मक कार्यों की अद्यतन स्थिति का ब्यौरा मांगा तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री श्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा जिला में विकासात्मक कार्यों के लिए किए गए शिलान्यास व लोकपर्ण को प्राथमिकता के आधार पर समय पर पूर्ण करें। उन्होंने अधिकारियों को अन्य विकासात्मक कार्यों के बचे हुए कार्य को भी समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने जिला के सभी विभागों को ई-ऑफिस प्रणाली से जुड़ने के निर्देश दिए ताकि सरकारी कार्यालयों को पेपरलैस करने के कार्य को धरातल पर सफल बनाया जा सके।
उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने कार्यालय में पुराने पड़े सामानों को नाकारा घोषित कर समय पर नीलाम करें ताकि कार्यालयों से पुराना सामान खाली हो सके। उन्होंने राजस्व, विद्युत, लोक-निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, पशुपालन, कृषि, जल-शक्ति व कार्यक्रम विभागों के अधिकारियों से उनके विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न नीतियों व योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा मांगा तथा बचे हुए कार्यों को समय पर पूर्ण करने के आदेश दिए। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि अपना विद्यालय योजना के तहत एक विद्यालय को गोद लेना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिला के चुनिंदा विभागों के साथ हर मंगलवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, सहायक आयुक्त-उपायुक्त किन्नौर डॉ. ओ.पी यादव, उपमण्डलाधिकारी निचार नारायण एस चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कमलेश ठाकुर ने नंदपुर भटोली में सुनी जनसमस्याएं
Next post जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन