बड़सर 30 नवंबर। विद्युत उपमंडल बड़सर के सहायक अभियंता विजय सिंह पटियाल ने बताया कि विद्युत विभाग की ओर से विद्युत मीटर संख्या को उपभोक्ता के आधार कार्ड से जोडऩे की प्रकिया को दोवारा आरम्भ कर दिया गया है। विजय सिंह पटियाल ने बताया कि जब विद्युत कर्मचारी उपभोक्ता के घर जाए तो उस समय ई-केवाईसी करवाने के लिए आधार कार्ड और पुराना बिजली बिल व राशन कार्ड उपलब्ध रखें ताकि इस कार्य को समय पर किया जा सके यदि कोई उपभोक्ता ई-केवाईसी करवाने से वंचित रह जाता है तो वह विद्युत कार्यालय में जाकर ई-केवाईसी करवा सकता है। उन्होंने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वह बिजली मीटर की ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से करवाएं अन्यथा बिजली खपत पर मिलने वाली सब्सिडी से वंचित रह जाएंगे और इसके लिए वह स्वंय जिम्मेदार होंगे। सहायक अभियंता ने बताया कि ई-केवाईसी के कार्य की अंतिम तारीख दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह तक है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।