हमीरपुर 30 नवंबर। विद्युत उपमंडल टौणी देवी के सहायक अभियंता दीपक चौहान ने बताया कि विद्युत विभाग की ओर से विद्युत मीटर संख्या को उपभोक्ता के आधार कार्ड से जोडऩे की प्रकिया को दोवारा आरम्भ कर दिया गया है। दीपक चौहान ने बताया कि ई-केवाईसी करवाने के लिए आधार कार्ड और पुराना बिजली बिल व राशन कार्ड अनिवार्य है। उन्होंने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वह बिजली मीटर की ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से करवाएं अन्यथा बिजली खपत पर मिलने वाली सब्सिडी से वंचित रह जाएंगे। सहायक अभियंता ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि ई-केवाईसी के कार्य में बिजली कर्मचारियों का सहयोग करें ताकि इस कार्य को 15 दिसंबर तक पूर्ण किया सके।