जनसमस्याओं के निवारण के लिए बकारटी पहुंचे एसडीएम और अन्य अधिकारी
Read Time:1 Minute, 20 Second
हमीरपुर 21 दिसंबर। ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत शनिवार को हमीरपुर उपमंडल के गांव बकारटी में भी जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम संजीत सिंह, खंड विकास अधिकारी हिमांशी शर्मा, नायब तहसीलदार जगदीश ठाकुर, विभिन्न विभागों और एचपीशिवा परियोजना के अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं। इनमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।
एसडीएम संजीत सिंह ने कहा कि ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के माध्यम से जनसमस्याओं का त्वरित निवारण सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे आम लोगों की ओर से उठाई गई विभिन्न समस्याओं का समाधान निर्धारित समय अवधि के भीतर करना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों के कई इंतकाल के मामलों को भी मौके पर ही दर्ज कर दिया गया।
Related
0
0
Average Rating