प्रशासन गांव की ओर: खरवाड़ में किया जनसमस्याओं का निवारण

भोरंज 21 दिसंबर। इस वर्ष भी 19 से 24 दिसंबर तक मनाए जा रहे सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत शनिवार को ग्राम पंचायत खरवाड़ में एसडीएम शशिपाल शर्मा और उपमंडल स्तर के अन्य अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं।
‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए एसडीएम शशिपाल शर्मा ने कहा कि इसका मकसद ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई उनके गांव में ही जाकर करना तथा इन जनसमस्याओं का मौके पर ही निवारण करना है। एसडीएम ने बताया कि यह अभियान 24 दिसंबर तक चलेगा। इसके अंतर्गत भोरंज उपमंडल के अलग-अलग स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन कार्यक्रमों के दौरान आम लोगों और पंचायत जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाए गए मामलों पर निश्चित समयसीमा के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की महिलाओं को स्वरोजगार को अपनाने तथा स्वयं सहायता समूह बनाने के लिए प्रेरित करें, ताकि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का भरपूर लाभ प्राप्त कर सकें।
एसडीएम ने बताया कि 23 दिसंबर को ग्राम पंचायत भलवानी और 24 दिसंबर को ग्राम पंचायत अमरोह में भी ‘प्रशासन गांव की ओर’ शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी कुलवंत सिंह, नायब तहसीलदार पृथी चंद, सब इंस्पेक्टर अजय कुमार, राजस्व विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय पंचायत प्रधान भागा देवी तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जनसमस्याओं के निवारण के लिए बकारटी पहुंचे एसडीएम और अन्य अधिकारी
Next post बोहनी, लंबलू और ताल में 23-24 को आंशिक रूप से बाधित रहे बिजली