हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स के 28 पदों पर बैचवाइज भर्ती: आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025

कुल्लू 30 दिसम्बर
.
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया की निदेशालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, हिमाचल प्रदेश शिमला  द्वारा(Staff Nurse) स्टाफ नर्स के 28 पदों को भरने के लिए बैचबाईज भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. इस भर्ती के लिए सामन्य वर्ग के लिए बारह पद और बैच दिसम्बर 2010, सामन्य वर्ग ई.डब्ल्यू.एस के लिए तीन पद और बैच दिसम्बर 2012,अनुसूचितजाति कैटेगरी के चार पद, वैच 2011 व अनुसूचितजाति बी.पी.एल कैटेगरी के लिए कुल एक पद,वैच दिसंबर 2016, अनुसूचितजाति स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों के लिए एक पद, वैच दिसम्बर 2017, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुल पाँच पद और वैच दिसंबर 2012 तक पिछड़ा वर्ग के बी.पी.एल के उम्मीदवारों के लिए एक पद और  वैच दिसम्बर 2014 और अनुसूचित जनजाति  के उम्मीदवारों के लिए कुल एक पद और वैच दिसंबर 2015  तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया की
 जिला कुल्लू के जी.एन.एम. और बी.एस.सी नर्सिंग पास (विज्ञान विषय के साथ जमा दो) आवेदक जो कि उपरोक्त बैच व श्रेणी में पात्र है, और जिन्होने अपना नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं करवाया है वह उम्मीदवार दिनांक 10 जनवरी 2025 से पहले अपना नाम सम्बन्धित रोजगार कार्यालय में दर्ज करवा लें तथा जिन्होने पंजीकृत करवा लिया है वे अपने नाम की भी पुष्टि करवा लें और अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू के दूरभाष नम्बर 01902222522 पर सम्पर्क कर सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बारिश व बर्फबारी के कारण बंद अधिकांश सड़कों पर यातायात बहाल- उपायुक्त
Next post हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना (चरण-2) जायका-ओo डीo एo , कुल्लू द्वारा जल बहाव सिंचाई योजना अपर सेऊबाग के निर्माण कार्य को ठेकेदार को सौंपा