Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफिला रूकवाकर दिया एंबुलेंस को रास्ता, बिहार भाजपा ने कहा, “नेता नहीं, मानवता के पुजारी हैं”।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी काफिला रूकवाकर एंबुलेंस को दिया आगे जाने का रास्ता यह वाकया उस समय हुआ जब पीएम मोदी अहमदाबाद से गांधी नगर जा रहे थे बिहार भाजपा ने इस वाकये का वीडियो साझा करते हुए कहा कि नेता नहीं, मानवता के पुजारी हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यशैली देश में अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती है। जनता की नब्ज और भावनाओं को बेहद कारगर तरीके से समझने में प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे पर भी जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करते हैं या उनके बीच अपनी उपस्थिति बेहद मजबूत तरीके से दर्ज कराते हैं। ऐसा ही कुछ शुक्रवार को उस समय हुआ जब प्रधानमंत्री अपने गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद से गांधीनगर जा रहे थे।
प्रधानमंत्री मोदी का काफिला सड़क मार्ग से गुजर रहा था, तभी इमरजेंसी सेवा वाली एक एंबुलेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तय रूट पर आ गई। चूंकि प्रधानमंत्री के दौरे का प्रोटोकॉल होता है। इस कारण एंबुलेंस का मार्ग बाधित था लेकिन पीएम मोदी ने फौरन अपने सुरक्षा अधिकारियों को आदेश दिया कि उनके काफीले को रोककर एंबुलेंस को जाने का रास्ता दिया जाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्देश मिलते ही उनकी सुरक्षा में तैनात एसपीजी ने फौरन पीएम काफीले को रोक दिया और एंबुलेंस को वहां से गुजरने दिया। प्रधानमंत्री के इस कदम की हर ओर सराहना हो रही है। वहीं बिहार भाजपा ने इस पूरे मामले का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से साझा करते हुए कैप्शन लिखा है, “नेता ही नहीं, मानवता का पुजारी! आज अहमदाबाद से गांधीनगर के रास्ते में एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपना काफिला रोककर एंबुलेंस के गुजर जाने के बाद आगे बढ़ें।”
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात का दो दिवसीय दौरा किया और सूरत, अहमदाबाद से लेकर कई शहरों के लिए हजारों करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की आधारशीला रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने आज गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस की सवारी की।
पीएम मोदी ने गांधीनगर स्टेशन पर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई और उसके बाद उसी की सवारी करते हुए कालूपुर रेलवे स्टेशन तक गये। इसके साथ ही पीएम मोदी ने अहमदाबाद में स्वयं के नाम पर बने स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों का रंगारंग शुभारंभ भी किया।
http://dhunt.in/Ctu5E?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “Lokmat News”
Average Rating