गाँधी चौक हमीरपुर की खराब हालात पर कांग्रेस ने उठाये सवाल, जिम्मेदार कौन ?


हमीरपुर \ 30 सितंबर

गाँधी चौक की खराब हालात पर कांग्रेस ने उठाये सवाल, जिम्मेदार कौन ?

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने आज उपयुक्त को हमीरपुर के ऐतिहासिक स्मारक “गाँधी चौक” के नवीनीकरण के संबंध में ज्ञापन सौंपा I इस दौरान अजय शर्मा, होशियार सिंह, कर्म चाँद भाटिया, डॉ चन्दन राणा, पंकज मिन्हास और विकास लट्ठ मौजूद रहे I हमीरपुर शहर का केंद्र स्थल गाँधी चौक आज बहुत ही दयनीय स्थिति में है I इसकी निचली मंज़िल पर लोग दिन के समय कुछ पल विश्राम के लिए बैठते हैं, लेकिन उनका स्वागत केवल चारों तरफ चिपके हुए इश्तिहार और टूटे बेंच करते हैं I दूसरी मज़िल पर स्थापित ‘राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी’ जी की प्रतिमा तक पहुंचने के लिये सीढियाँ पूरी तरह से टूटी हुयी हैं और कई स्टेप वहां से गायब होने के कारण चोट और हानि का खतरा वहां बना हुआ है I रैलियों और कार्यक्रमों के कई दिन बाद भी वहीँ पर झंडे और बड़े बड़े फ्लेक्स चिपके हुए रहते हैं, जो स्मारक की शोभा को खंडित करते हैं I आने वाली गाँधी जयंती पर कई तरह सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यक्रम गाँधी चौक पर आयोजित किये जाते हैं I
मांग में कहा गया कि गाँधी स्मारक एवं चौक की पवित्रता को बनाये रखने के लिए एक ऐसे दिशा निर्देश जारी किये जाएं कि केवल अनुमति के साथ ही वहां कार्यक्रम हों और आयोजन के बाद जगह को साफ़ करके पहले जैसा ही पोस्टर इश्तिहार झंडे फ्लेक्स रहित बनाया जाए I जिस तरह उपायुक्त कार्यालय के गेट के साथ वाली दीवार का नवीनीकरण किया गया है जो हर आते जाते जन को देखने में शोभनीय लगता है, उसी तर्ज़ पर गाँधी चौक का नवीनीकरण कर उसे दर्शनीय बनाया जाए I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफिला रूकवाकर दिया एंबुलेंस को रास्ता, बिहार भाजपा ने कहा, “नेता नहीं, मानवता के पुजारी हैं”
Next post मुख्यमंत्री ने रक्षा विनिर्माण क्षेत्र की भारतीय और जर्मन कंपनियों के अधिकारियों से की भेंट