चोरी का आरोपी गिरिफ्तार

दिनांक 18.01.2024 को पुलिस थाना कुल्लू में एक महिला निवासी आईटीआई, बाला बेहड़ कुल्लू के शिकायतपत्र पर चोरी का प्रकरण धारा 305,331(3) BNS के अंतर्गत दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता के अनुसार सुबह 11 बजे उसकी भतीजी ने सूचना दी कि कोई इनके क्वार्टर की अलमारी से सामान चुराकर भाग गया है। जिस पर वह अपने पति के साथ क्वार्टर में पहुंचे तो देखा कि अलमारी का ताला टूटा हुआ है तथा इनके सोने के गहने जिनकी कीमत करीब 2.50 लाख रुपये है कोई चुराकर ले गया है। उपरोक्त शिकायत पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी की वारदात को अन्जाम देने वाले आरोपी को कुछ ही घंटों के भीतर दिनांक 18.01.2024 को गिरफ्तार करके चोरीशुद्दा सभी गहने भी बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी को आज दिनांक 19.01.2025 को माननीय अदालत मे पेश करने के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आश्रय फाउंडेशन और एचडीएफसी बैंक परिवर्तन द्वारा प्रशिक्षित की गई 150 महिलाएं
Next post “मनाली पुलिस द्वारा गश्त के दौरान 313 ग्राम चरस बरामद, आरोपी गिरफ्तार”