“मनाली पुलिस द्वारा गश्त के दौरान 313 ग्राम चरस बरामद, आरोपी गिरफ्तार”

दिनांक 19.01.2025 को पुलिस थाना मनाली की टीम द्वारा बुद्धा चौक समीप वोल्वो बस स्टैण्ड मनाली में गश्त/ नाकाबंदी के दौरान प्रेम ठाकुर (21 वर्ष) पुत्र श्री भुपेन्द्र पाल निवासी गांव थाच डाकघर शिवा तहसील थुनाग जिला मण्डी के कब्ज़ा से 313 ग्राम चरस/ कैनाविस बरामद की गई है । इस संदर्भ में प्रेम ठाकुर के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चोरी का आरोपी गिरिफ्तार
Next post भर्ती रैली के चौथे दिन लगभग 240 युवाओं ने पास किया फिजिकल टेस्ट