अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला के दंगल में बरसेंगे लाखों के इनाम

पुलिस अधीक्षक मण्डी साक्षी वर्मा ने किया शुभारंभ
मंडी, 3 मार्च। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में तीन दिवसीय कुश्ती दंगल शुरू हो गया। पुलिस अधीक्षक मण्डी साक्षी वर्मा ने कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 5 मार्च तक चलने वाले कुश्ती में इस बार चार खिताबों के लिए कुश्ती प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। लड़कियों के और बड़ी कुश्तियों के मुक़ाबलों के फाइनल 4 मार्च को होंगे।
दंगल में इस बार हिमाचल कुमार का खिताब भी दिया जाएगा जिनकी उम्र इकीस वर्ष रखी गई है। मण्डी कुमार के लिए उम्र 17 वर्ष रखी गई है। शिवरात्रि भारत केसरी खिताब की खुली श्रेणी के लिए बड़ी कुश्तियाँ 4 मार्च को होंगी।
कुश्ती कमेटी के संयोजक पुलिस उप अधीक्षक धर्मपुर  संजीव सूद  और सह संयोजक डॉ संजय यादव परशुराम अवार्डी  ने बताया कि दंगल में शिवरात्रि भारत  केसरी (खुली श्रेणी) में विजेता को 55000, उप विजेता को 45000, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 15,000 ईनाम दिया जाएगा।
हिमाचल कुमार (21वर्ष) के विजेता को 27000, उप विजेता को 23000, तृतीय स्था वाले 7,100 प्रदान किए जाएंगे। मण्डी कुमार (17 वर्ष) के विजेता को 17,000, उप विजेता को 13,000 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 6,100 रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा।
महिला शिवरात्रि केसरी (खुली श्रेणी) के विजेता को 15000, उप विजेता को 11000 और  तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला पहलवान को  5,100 दिए जाएंगे।
स्थानीय पारंपरिक पहलवानों की सामान्य कुश्ती में अच्छे इनाम देकर करवाई जायेंगी। बड़े पहलवान  भारत केसरी स्तर के बड़े पहलवान को आमंत्रित किए जा गए हैं। जिनमे मुख्य रूप से मोनू दिल्ली ,कमलजीत दुमछड़ी, भूपिन्दर अजनाला ,प्रीतपाल फगवाड़ा ,सोम्बीर रोहतक ,रोहित दिल्ली, बबलू दिल्ली, विकास रोहतक सहित हरियाणा ,दिल्ली और पंजाब के नामी पहलवानों को बुलाया  जाएगा।
हिमाचल के भी पहलवानों में अजय लोहारा, देव मण्डी, पंकज मण्डी, मुकेश धवाल, दीपक बनी ,गोपाल पहलवान , अर्षद्वीप ऊना, सुमित चम्बा, शुभम् नालागढ़ और सोनू काँगड़ा, अभिषेक काँगड़ा आदि अनेक पहलवान शामिल हैं। महिला पहलवानों में हमीरपुर की राष्ट्रीय पदक विजेता कृतिका, बिलासपुर की अभिलक्शा और सोनिका और हरियाणा और हिमाचल की पहलवान बुलायी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post वाहन मालिक 31 मार्च 2025 तक जमा करवाएं पैसेंजर व गुड्स टैक्स-आरटीओ चंबा
Next post एक टांग दौड़ प्रतियोगिता निशांत विजयी