एक टांग दौड़ प्रतियोगिता निशांत विजयी

मंडी, 3 मार्चं। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर चौथे दिन स्कूली बच्चों लोक नृत्य, एक टांग दौड़, नींबू दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में 17 विद्यालय ने भाग लिया। लोक नृत्य प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी प्रथम स्थान पर रहा। दूसरे स्थान पर राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला बाल मंडी दूसरे स्थान पर रहा और एआरसी पब्लिक प्राइमरी स्कूल तीसरे स्थान पर रहा।  एक टांग दौड़ प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में मेहक गवर्नमेंट सेंटर प्राइमरी स्कूल मंडी प्रथम स्थान पर रही। अवनी ए आर सी पब्लिक स्कूल मंडी दूसरे स्थान पर रही  और अर्शिया सरस्वती विद्या मंदिर मंडी तीसरे स्थान पर रही
एक टांग दौड़ प्रतियोगिता के बॉयज वर्ग में निशांत सरस्वती विद्या मंदिर मंडी प्रथम स्थान पर रहा। बेशव डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी दूसरे स्थान पर रहा और केन्या गवर्नमेंट सेंटर प्राइमरी स्कूल पडल तीसरे स्थान पर रहा। नींबू दौड़ प्रतियोगिका के छात्रा वर्ग में जिया सरस्वती विद्या मंदिर मंडी प्रथम स्थान पर रही। आरसी स्वामी विवेकानंद मंडी दूसरे स्थान पर रही और जानवी गोल्ड बेली पब्लिक स्कूल मंडी तीसरे स्थान पर रही। नींबू दौड़ के छात्र वर्ग में हर्ष डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी प्रथम स्थान पर रहा।  राघव स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी दूसरे स्थान पर रहा और राघव ठाकुर ओक बुड स्कूल दक्ष अरुणोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।
चौथे दिन के मुख्य अतिथि डिप्टी डीईओ विजय गुप्ता प्रारंभिक शिक्षा मंडी तथा विशिष्ट अतिथि अशोक बलिया मौजूद रहे। जिला खेल प्रभारी प्रवीण ठाकुर ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला के दंगल में बरसेंगे लाखों के इनाम
Next post कल चुना जाएगा वॉयस ऑफ शिवरात्रि