रोगी कल्याण समिति को आर्थिक तौर पर करें सशक्त : केवल पठानिया

*रोगी कल्याण समिति के तहत वर्ष 2025-26 में 37,66,264 रुपए खर्च किए जायेंगे । *सफाई कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाया।*
 शाहपुर,3 मार्च ।
नागरिक अस्पताल शाहपुर में आज  स्थानीय विधायक एवं उपमुख्य  सचेतक केवल पठानिया की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उपमुख्य सचेतक द्वारा बैठक की अध्यक्षता करते हुए रोगी कल्याण समिति से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
रोगी कल्याण समिति के तहत वित्त वर्ष  2025-26 में 37,66,264रुपए की धनराशि व्यय करने का बजट अनुमोदित किया गया ।जबकि विभिन्न संसाधनों से रोगी कल्याण समिति को 34,00,500 रुपए की आय होने की संभावना है । जबकि 5,14,019 रुपए पिछले वर्ष के हैं ।
रोगी कल्याण समिति के खाते में वर्ष 2024-25 में 27,76,103 रुपए की धनराशि थी जिसमें 18,93,917रुपए विभिन्न  संसाधनों से अर्जित हुए थे तथा 8,82,186 रुपए पिछले वर्ष के हैं और इस वर्ष 22,62,084 रुपए विभिन्न कार्यों पर व्यय किए गए ।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सफाई कर्मचारियों  के काम करने  के समय में बढ़ोतरी  की जाए एवं उनका मानदेय बढ़ाया जाए। बैठक में यह भी सहमति बनी कि हॉस्पिटल परिसर में एक दवाइयों की दुकान खोली जाए जिसका संचालन रोगी कल्याण समिति के माध्यम से हो ।
बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि हॉस्पिटल में बढ़ते हुए काम के मद्देनजर यहां पर दो पद डांटा एंट्री ऑपरेटर के भी सृजित किए जाएं ताकि हॉस्पिटल के विभिन्न कार्य सुगमता से हो सकें ।
उपमुख्य सचेतक ने कहा कि रोगी कल्याण समिति को आर्थिक तौर पर और अधिक सशक्त किया जाए ताकि मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। मरीजों को अच्छी सुविधा देना ही हमारा उद्देश्य है ।
गत दो वर्षों के दौरान नागरिक हॉस्पिटल शाहपुर में 2,67,467 मरीजों ने पंजीकरण करवाया जबकि 15029 लोगों ने दांत से संबंधित अपना इलाज करवाया । 3892 माइनर सर्जरी की गई तथा 341 डिलीवरी करवाई गई । इन दो वर्षों में 14742एक्सरे किए तथा लैब के माध्यम से 4,08,484 विभिन्न परीक्षण किए गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की बैठक: सफाई कर्मियों के अधिकारों और कल्याण पर जोर
Next post केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाए विभाग – सुरेश कश्यप