सुजानपुर होली मेले के लिए कलाकारों के ऑडिशन 8 से

कलाकारों को डी.बी.टी. के माध्यम से दिया जाएगा पारिश्रमिक

हमीरपुर 05 मार्च। इस वर्ष 12 से 15 मार्च तक आयोजित किए जा रहे सुजानपुर के राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव की चारों सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय लोक कलाकारों को अधिक से अधिक समय दिया जाएगा।
एडीएम एवं होली उत्सव सांस्कृतिक उपसमिति के अध्यक्ष राहुल चौहान ने बताया कि चारों संध्याओं के लिए लोक कलाकारों के ऑडिशन 8, 9 और 10 मार्च को सुबह 10ः30 बजे से उपायुक्त कार्यालय परिसर एवं बचत भवन हमीरपुर में लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 8 और 9 मार्च को जिला हमीरपुर के तथा 10 मार्च को अन्य जिलों के लोक कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे।
एडीएम ने सभी कलाकारों से अपील की है कि वे अपने आवेदनों के साथ अपने आधार नंबर, बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड का सही विवरण अवश्य लिखें। क्योंकि, सभी लोक कलाकारों के पारिश्रमिक की अदायगी डीबीटी के माध्यम से ही की जाएगी।
एडीएम ने बताया कि सांस्कृतिक संध्याओं के लिए लोक कलाकारों के अलावा पंजाबी और अन्य स्टार कलाकारों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। इनके नाम शीघ्र ही फाइनल कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उत्सव की एक सांस्कृतिक संध्या पूरी तरह पहाड़ी लोक कलाकारों के लिए ही समर्पित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राष्ट्रीय लोक अदालत में करें लंबित चालानों का भुगतान
Next post हिमाचल को 15वें वित्त आयोग के तहत एमएसएससी के लिए 50 करोड़ रुपये स्वीकृतः लोक निर्माण मंत्री