राहत सामग्री एयरड्राप करवाई जा रही
चंबा जिले के किलाड़ के अपर कुम्हार में हिम-स्खलन की चपेट में आए प्रभावित परिवारों के साथ राजस्व बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी लगातार संपर्क में हैं। वे उपायुक्त चंबा और उप-मंडलाधिकारी किलाड़ से निरंतर अपडेट ले रहे हैं।
राजस्व मंत्री ने कहा कि हिमस्खलन की चपेट में आने से 7-8 घर क्षतिग्रस्त और दो लोग घायल हुए हैं। प्रभावित परिवारों के लिए राशन, गर्म कपड़े और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। प्रभावित क्षेत्र में आज वायु सेना के द्वारा राहत सामग्री एयरड्राप करवाई जा रही है।
राजस्व मंत्री ने कहा कि विद्युत बोर्ड और लोक निर्माण विभाग को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं ताकि प्रभावित जनजीवन को जल्द से जल्द सामान्य किया जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।