धर्मशाला, 30 मार्च 2025
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने संसद में लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज को जानकारी देते हुए बताया कि स्तन कैंसर से पीड़ित महिलाओं पर बड़े स्तर पर किए गए योग-आधारित क्लिनिकल परीक्षणों में यह सिद्ध हुआ है कि योग जीवन की गुणवत्ता और उपचार की सफलता दर में उल्लेखनीय वृद्धि करता है।
उन्होंने बताया कि योग के नियमित अभ्यास से स्तन कैंसर से पीड़ित महिलाओं में रोग-मुक्त होने की दर 15% तक बढ़ जाती है, जबकि संपूर्ण कैंसर रोगियों में ओवरऑल सर्वाइवल रेट (समग्र जीवित रहने की दर) 14% तक बढ़ जाती है।
डॉ. सिंह ने कहा कि देशभर में कैंसर रोगियों को उच्च गुणवत्ता और समान स्तर की कैंसर देखभाल प्रदान करने के लिए नेशनल कैंसर ग्रिड (NCG) की स्थापना की गई है। वर्तमान में इस ग्रिड से 340 कैंसर सेंटर्स, अनुसंधान केंद्र, चैरिटेबल संस्थाएं और प्रोफेशनल समितियां नेटवर्क के माध्यम से जुड़ी हैं। ये संस्थान हर वर्ष लगभग 8.5 लाख नए कैंसर रोगियों का उपचार करते हैं, जो देश में कैंसर के कुल मामलों का लगभग 60% है।
उन्होंने यह भी बताया कि नेशनल कैंसर ग्रिड ने डिजिटल तकनीक कंपनियों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित किया है कि कैंसर रोगियों को उनके निवास स्थल के निकट ही गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध हो सके। इसके अतिरिक्त, कैंसर के कारणों, नए कैंसर-रोधी उपचारों और रोग की रोकथाम के लिए नेशनल ट्यूमर टिश्यू बायो बैंक की भी स्थापना की गई है।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने यह जानकारी भी दी कि परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा सहायता प्राप्त टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई में कैंसर रोगियों को किफायती दरों पर उच्च गुणवत्ता का उपचार प्रदान किया जा रहा है। इस अस्पताल में सामान्य वर्ग के लगभग 60% रोगियों को उच्च अनुदान या लगभग मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है, जबकि 40% रोगियों से वाजिब शुल्क लिया जाता है, जो निजी अस्पतालों की तुलना में काफी कम है।