धर्मशाला, 30 मार्च 2025
रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को संसद में अवगत करवाया कि फरवरी 2025 तक चंडीगढ़-बद्दी नई रेलवे लाइन परियोजना पर कुल 967.9 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। यह परियोजना 33 किलोमीटर लंबी है और इसकी कुल अनुमानित लागत 1540 करोड़ रुपये है।
श्री वैष्णव ने बताया कि यह परियोजना हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ 50:50 की साझी लागत पर शुरू की गई थी। इसके तहत हिमाचल प्रदेश सरकार को अब तक 483.95 करोड़ रुपये की राशि जमा करवानी थी, लेकिन अब तक केवल 305 करोड़ रुपये ही जमा किए गए हैं। राज्य सरकार की ओर से अभी भी 178.95 करोड़ रुपये की देनदारी शेष है।
उन्होंने बताया कि इस नई रेलवे लाइन की अलाइनमेंट चण्डीमंदिर स्टेशन से होकर गुजरती है और इस परियोजना के अंतर्गत चण्डीमंदिर स्टेशन पर रेलवे लाइनों की संख्या तीन से बढ़ाकर पाँच की जा रही है, ताकि रेल यातायात को सुगम और प्रभावी बनाया जा सके।
रेल मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत सरकार इस परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए पूर्णतः तैयार है, लेकिन इसकी सफलता काफी हद तक हिमाचल प्रदेश सरकार के सहयोग पर निर्भर करती है।